बेसहारा गोवंश को पुर्नवसित करने के लिए ठोस योजना बनाने के निर्देश हिसार में हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने ली बैठक

 

29 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर- काजल 

हिसार-हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने बेसहारा गौवंश को पुर्नवसित करने के लिए ठोस योजना बनाते हुए निर्देश दिए है। गर्ग ने आज हिसार में लघु सचिवालय में स्थित प्रशासनिक सभागार में गौ संवर्धन एवं संरक्षण के लिए अधिकारियों की बैठक ली है। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जिला के गौशालाओं के संचालक भी मौजूद थे। काऊ प्रोटेक्शन स्पेशल टास्क फोर्स से सम्बंधित बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा हुई।

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने खास निर्देश देते हुए कहा कि 3 दिन तक विशेष रूप से नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए सड़को पर गोवंश को छोड़ने वाले मालिको को नोटिस दिए जाएंगे। उसके बाद बेसहारा घूमने वाले पशुओं को प्रशासन अपने कब्जे में ले लेगा, चाहे वो पशु दुधारू हो या बेसहारा। पकड़ने के बाद इन्हें नजदीकी गौशालाओं में ले जाया जाएगा। फिर कोई पशु मालिक अगर किसी प्रकार से दावा करेगा कि पशु को छोड़ा जाए, तो भी वैसा नहीं होगा। अध्यक्ष श्रवण कुमार को जब बैठक में गौशाला संचालकों द्वारा बताया गया कि कुछ लोग दूध निकालने के बाद अब भी सड़को पर गौवंश को छोड़ देते हैं, तो उसके बाद उन्होंने इस बाबत कड़े निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि 20 दिन के अंदर हिसार शहर से बेसहारा पशुओं की समस्याओं का स्थाई निकारण किया जाए, और पूरे जिले को लेकर 1 महीने का टारगेट दिया गया है। गर्ग ने अधिकारियों को विधानसभा वाइज हर 15 दिन में बैठक करके बेसहारा गौवंश की स्टेट्स रिपोर्ट पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र जांगड़ा के माध्यम से भिजवाने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी इसी प्रकार से अभियान चलाए जाएं, ताकि वहां के बेसहारा पशुओं की समस्या का भी हल हो सके। अध्यक्ष श्रवण कुमार ने इस दौरान बरवाला, उकलाना, हांसी, आदमपुर, नारनौंद और हिसार सहित पूरे एरिया के बेसहारा गोवंश से संबंधित आंकड़ों की रिपोर्ट भी बैठक में ली।

बैठक में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों ने हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग के समक्ष बेसहारा पशुओं को पकड़े जाने के दौरान आने वाली दिक्कतों को भी सांझा किया। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस विभाग हांसी तथा पुलिस विभाग हिसार के अधिकारियों को हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जब भी बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा, उस दौरान पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस सहित पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, इसके लिए सामंजस्य बनाया जाएगा।

पुलिस की ली जाएगी मदद

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने राजकीय पशुधन फार्म से गौशालाओं के संवर्धन के लिए देसी नस्ल के सांड को गौशालाओं को देने संबंधित हिदायते भी दी, ताकि गौशालाओं में नस्ल के सुधारीकरण की दिशा में कदम उठाये जा सके। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग को खास निर्देश दिए कि बार्डर एरिया से बिना परमिशन के गोवंश की आवाजाही पर रोक लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि हिसार पुलिस के साथ गौशाला संचालक सामंजस्य बनाते हुए गाड़ियों के लिए स्टिकर और कर्मचारियों के लिए एक सीमित अवधि का कार्ड जारी करवाएं, ताकि जब वो बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला लेकर जाएं तो किसी प्रकार की दिक्कत ना आएं। अभियान कब और किस तारीख को चलाने हैं, इस बाबत भी वो पहले प्रशासन को सूचना दें, ताकि पुलिस भी उस हिसाब से कर्मचारियों की टीमों को तैनात कर सके। सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने अध्यक्ष के समक्ष बताया कि ग्रामीण इलाके में बेसहारा पशुओं की सूचना मिलने पर बीडीपीओ के जरिये सरपंच को निर्देश देकर बेसहारा पशुओं को पकड़ने बाबत कहा जाता है, ताकि समस्याओं का हल किया जा सके।

सरकार दे रही हैं हर सुविधा: श्रवण कुमार गर्ग

बैठक में उपस्थित गौशाला संचालकों को हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि सरकार की तरफ से गौशालाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई है। गौवंश की सार संभाल को ध्यान में रखते हुए गौशालाओं के लिए कई तरह के प्रावधान किए गए हैं, इसके तहत हर तरह की सुविधा दी जा रही है। इसी दिशा में ई—रिक्शा को लेकर पॉलिसी आ रही हैं। साथ ही गौशाला के लिए रजिस्ट्री पर जीरो फीस हैं, वहीं गौशालाओं को 2 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा ट्यूबवेल लगाने के लिए भी गौशाला संचालकों को किसी प्रकार की परमिशन की जरूरत नहीं है।

ये रहे मौजूद

बैठक में गौ सेवा आयोग के सदस्य अश्वनी मित्तल, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र जांगड़ा, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, हांसी डीएसपी, एएमसी डॉ प्रदीप कुमार, ढंढूर गौ अभ्यारण से हरि सिंह बेनिवाल, राजेंद्र गावडिया, नरेश सिंघल, राहुल सैनी एएसआई एमसीएच, अनिल आर्य स्पेशल काउ टास्क फोर्स हांसी, वेदप्रकाश बेनिवाल, महाबीर सिंह पंघाल, बलवंत सिंह, राजेंद्र गोरियां डोभी गौशाला, दीपक सहित गौशाला संचालक तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

https://www.newsnagri.in/2025/01/Death-of-freedom-fighter-Sardar-Baz-Singh-is-an-irreparable-loss-to-the-society-and-country-Advocate-Lal-Bahadur-Khowal.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad