04 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ के आदर्श वाक्य के साथ 25 जनवरी को ज़िले में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हिसार के उपायुक्त अनीश यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन संविधान के आदर्शों के बारे में जागरूकता के लिए अलग अलग शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम होंगे। शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने इस सम्बंध में प्रदेश के सभी उपायुक्तों और विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक भी ली है। हिसार में बैठक के दौरान एसीयूटी कनिका गोयल, सीटीएम हरिराम भी मौजूद थे। उपायुक्त ने बताया कि भारतीय संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्षभर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ के आदर्श वाक्य के साथ आने वाली 25 जनवरी को कार्यक्रम होंगे। विश्वविद्यालय के साथ साथ स्कूलों तथा कॉलेजों में संविधान प्रस्तावना का सामूहिक वाचन होगा। इसके अलावा वॉल पेंटिंग, डिबेट, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, व्याख्यान, सेमिनार, नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत 26 नवंबर को हुई थी। इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया था। उपायुक्त ने कहा कि समाज में, खासकर स्टूडेंट्स में जागरूकता लाने के लिए संविधान के महत्व पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में संविधान सभा के सदस्यों द्वारा दिए गए योगदान को रेखांकित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम आयोजन की फ़ोटो और कार्यक्रम की जानकारी constitution75.com पोर्टल के साथ-साथ अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड की जानी चाहिए।