आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने धन्यवादी दौरे के दौरान सुनी समस्याएं, विभिन्न जलपान कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

 

04 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने धन्यवादी दौरे के दौरान आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, मार्केटिंग बोर्ड और हुडा विभाग के अधिकारियों से बैठक करके आदमपुर में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और नए कार्यों के संबंध में निर्देश दिए।

विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर अनाज मंडी, आदमपुर गांव, सीसवाल व बगला का दौरा करके ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। इसी भांति उन्होंने ढाणी मोहब्बतपुर, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुड़साल, तेलनवाली, कुतियावाली, चौधरीवाली व बांडाहेड़ी का भी दौरा किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पगड़ी व फूल मालाएं और शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया गया। दौरे के दौरान चंद्रप्रकाश ने जलपान कार्यक्रमों में भी शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया। लोगों ने अधिकतर बिजली, पानी, पेंशन व सडक़ों से संबंधित समस्याएं सामने रखी और चंद्रप्रकाश ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि हर समस्या का हर हाल में समाधान करवाया जाएगा। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप बेनीवाल, भूपेंद्र कांसनिया, राजेश बगला, राजकुमार जांगड़ा, राजकपूर नहरा, रघुबीर झाझडिय़ा, बसंत शर्मा, छतरपाल सोनी, संदीप बिलेवाल व परमजीत मावलीया भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान आदमपुर हलके के लोगों ने जो समर्थन व सहयोग दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जागरूकता दिखाते हुए 36 बिरादरी ने उन पर विश्वास जताया और जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करने का अवसर दिया है। चंद्रप्रकाश ने कहा कि वे आदमपुर हलके की बेहतरी के लिए पूरी शिद्दत से प्रयत्नशील हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ा वर्ग सहित हर वर्ग की बेहतरी के लिए कार्य किया गया। अब भाजपा सरकार के समक्ष आदमपुर हलके के विकास से संबंधित कई मांगें रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के समक्ष मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग रखी है। मंडी आदमपुर को उपमंडल व बालसमंद को तहसील बनाने से हलकावासियों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों व अन्य वर्गों की सुध लेते हुए उनके हितों लिए कार्य करना चाहिए। विधायक चंद्रप्रकाश ने बताया कि हाल ही में हुई ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी व उचित मुआवजे के लिए भी उन्होंने सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके के हकों के लिए वे किसी तरह की कोताही नहीं बरतेंगे।

https://www.newsnagri.in/2025/01/blog-post_42.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad