03 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-2024 के तहत खेल उपलब्धियों के पुरस्कार व छात्रवृति हेतु आवेदन करते से वंचित रहने वाले खिलाडिय़ों को 10 जनवरी तक एक और अवसर प्रदान किया गया है।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 के दौरान की खेल उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार तथा छात्रवृति प्रदान करने हेतु पूर्व की भांति आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी। इस दौरान आवेदन करने से वंचित प्रदेश के खिलाडिय़ों को आवेदन के लिए एक और अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे खिलाड़ी 10 जनवरी तक हरियाणा स्पोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।