09 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार(ब्यूरो)-आज चाँदनी चौक दिल्ली पर 1857 की क्रांति के नायक, बल्लभगढ़ के राजा श्री नाहर सिंह जी के बलिदान दिवस पर उनके समाधि स्थल चाँदनी चौक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी वीर सपूत को नमन किया।
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद हरियाणा के प्रदेश प्रतिनिधि भवानी सिंह ने बताया कि मातृभूमि की आज़ादी के लिए अंग्रेजी हुकूमत से टकराने वाले राजा नाहर सिंह जी हमारी यादों में हमेशा अमर रहेंगे। अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने की जब भी चर्चा चलेगी तो वह बल्लभगढ़ रियासत के राजा नाहर सिंह और उनके सेनापति गुलाब सिंह, भूरा सिंह के बिना पूरी नहीं होगी। उन्हें 9 जनवरी वर्ष 1858 को दिल्ली के चांदनी चौक पर फांसी के फंदे पर लटका दिया था। ये क़ुर्बानियाँ हिंदुस्तान के इतिहास को गौरवान्वित व गौरवशाली बनाती हैं।
इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में साथ में राजा नाहर सिंह जी के वंसज ईश्वर सिंह तेवतीया जी, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि अंकित बालियान, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद ग़ाज़ियाबाद के अध्यक्ष रजत पन्नू भी उपस्थित रहे और जाट समाज के भारतवर्ष के सैंकड़ों लोगों ने राजा नाहर सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।