हिसार प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि, कड़ी सजा और 5 करोड़ का मुआवजा देने की मांग

 

08 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-हिसार प्रेस क्लब ने बीजापुर के स्वर्गवासी पत्रकार मुकेश चंद्राकर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और उसके दोषियों को कड़ी सजा और परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा और एक परिवारजन  को सरकारी नौकरी देने की मांग की | प्रेस क्लब द्वारा रखे श्रद्धांजलि सभा में हिसार के बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों ने भाग लिया|  श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता  प्रेस क्लब के प्रधान राज पराशर ने की और संचालन महासचिव इकबाल सिंह ने किया | क्लब के संरक्षक  सीनियर पत्रकार देवेंदर  उप्पल द्वारा भेजे संदेश में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई | श्रद्धांजलि सभा में मुकेश सोढ़ी,राज कटारिया  राजेश चुघ ,मयंक  ,उदय सिंह 

 सौम्या माथुर , प्रवीण सोनी,  मनोज नैन, प्रशांत कुमारआदि ने अपने विचार रखते हुए  सजा के साथ-साथ 5 करोड़ का मुआवजा और एक परिवार को सरकारी नौकरी की मांग भी रखी | सभी वक्ताओं ने इस घटना की जमकर निंदा की और पत्रकारों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के लिए सरकार से अपील की | श्रद्धांजलि सभा में सतबीर सिंह, दयानंद सोनी प्रेम चहल शाम  नागपाल  विजय कुमार राम सिंह पवार रमेश चंद्र सुमेश कुमार दिनेश रंगा दीपक जोशी सुभाष लंबा अतिथि सचिन माथुर सहित बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित थे |

https://www.newsnagri.in/2025/01/Chief-Minister-Nayab-Singh-Saini-at-HAU-on-January-9-preparations-complete-Deputy-Commissioner-Anish-Yadav.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad