08 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 9 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आएंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने दौरे के दौरान प्री बजट पर एचएयू के कृषि वैज्ञानिकों और प्रगतिशील किसानों के साथ चर्चा करेंगे। इसी दौरान बागवानी क्षेत्र से जुड़े एफपीओ से संबंधित किसानों से चर्चा भी करेंगे। जबकि तीसरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एग्री टूरिज्म सेंटर फेस टू का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि कुल 4 कार्यक्रम मुख्यमंत्री के विश्वविद्यालय में रहेंगे। जिनमें से 2 कार्यक्रम में वो किसानों से चर्चा करेंगे। इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले बजट को लेकर यह परिचर्चा विशेष महत्वशाली रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे।