08 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-संविधान दिवस के तहत होने वाले तमाम कार्यक्रमों को लेकर हिसार की एडीसी सी.जयाश्रद्धा ने जिला के अंतर्गत आने वाले तमाम शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली है।
बैठक में खास तौर पर विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वो अपने अपने एरिया में संविधान की महत्वता बताने वाले कार्यक्रमों का आयोजन कर इस बारे में डिटेल संबंधित वेबसाइट पर जरूर अपलोड करें। हिसार की अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयश्रद्धा ने बताया कि देश के संविधान के संस्थापकों के योगदान को सम्मान देने को हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के साथ जिला में 25 जनवरी को विशेष कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि शेड्यूल के अनुरूप विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 26 नवंबर 2024 से इस अभियान की शुरूआत की गई थी, यह अभियान इस वर्ष भी संविधान दिवस तक जारी रहेगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 24 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों की विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी। इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला के शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल, एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, ज्योति मित्तल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौजूद थे।
https://www.newsnagri.in/2025/01/SDM-Jyoti-Mittal-visited-HU-regarding-Chief-Minister-s-visit.html