08 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में 9 जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के दौरे के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।
एसडीएम ने विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों का दौरा कर अधिकारियों को सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि यह दौरा आगामी राज्य सरकार के बजट 2025-26, कृषि और किसानों के हितों को प्राथमिकता देने के लिए महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विभिन्न योजनाओं और नीतियों पर चर्चा करेंगे, जो हरियाणा के आर्थिक विकास में सहायक होंगी। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया और कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को समय पर पूरा करें। इस अवसर पर एडीआईओ ज्योति सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।