18 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर -काजल
हिसार-नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से सम्पन्न करवाने हेतु सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए है। इसी के तहत हिसार नगर निगम के लिए आईएएस प्रभजोत सिंह को यह जिम्मा दिया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर हरबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से सम्पन्न करवाने के लिए नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगरपालिकाओं के लिए वरिष्ठ आईएएस व एचसीएस अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी प्रकार वरिष्ठ आईपीएस व एचपीएस अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक तथा उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हिसार नगर निगम के लिए नियुक्त किये गए ऑब्जर्वर आईएएस प्रभजोत सिंह यहां आ गए है। उन्होंने कहा कि आईएएस प्रभजोत सिंह तकनीकी शिक्षा, हरियाणा के महानिदेशक भी है।