निकाय चुनाव : अंतिम दिन मेयर पद के लिए 8 ने किया नामांकन

 

18 Feb 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर -काजल 

हिसार-नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया के तहत अंतिम दिन 8 उम्मीदवारों ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा अलग अलग वार्ड्स के लिए पार्षद पद के लिए भी उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। यह जानकारी देते हुए निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने बताया कि अंतिम दिन मेयर पद के लिए 8 नामांकन आये है। जिन्होंने मेयर पद के लिए नामांकन भरा है, उनमें होशियार सिंह, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार, गुरप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार , रामनिवास राड़ा, मीरा, सुरेंद्र शामिल है। उन्होंने कहा कि पार्षद पद के लिए अब तक कुल 118 नामांकन आये है। मेयर पद और पार्षद पद को मिला कर कुल 128 नामांकन हो गए है। 

निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने बताया कि पार्षद पद के लिए वार्ड 1 से 5 तथा वार्ड 2 से 6 नामांकन आये है। इसी तरह से वार्ड 3 से 3, वार्ड 4 से 4 और वार्ड 5 से 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए है। उन्होंने बताया कि वार्ड 6 से 8, वार्ड 7 से भी 8 नामांकन आये है। इसके अलावा वार्ड 8 से 9, तथा वार्ड 9 से 5 लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किए है। वहीं, वार्ड 10 से 6, वार्ड 11 से 8, वार्ड 12 से 3 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा है। इसके अलावा वार्ड 13 की अगर बात करें तो यहां से 3, वार्ड 14 से 4, वार्ड 15 से भी 4 लोगों ने नामांकन भरा है। वहीं, वार्ड 16 से 8, वार्ड 17 से 6 तथा वार्ड 18 से 7 लोगों ने नामांकन भरा है। इसके अलावा वार्ड 19 से 5 तथा वार्ड 20 से 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि अब तय शेड्यूल के मुताबिक इनके नामांकन की छटनी प्रक्रिया होगी।

https://www.newsnagri.in/2025/02/In-view-of-Municipal-Corporation-Hisar-and-Municipality-Narnaund-elections-District-Magistrate-issued-orders-Section-163-will-remain-in-force-on-the-day-of-voting.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad