19 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन लगातार पुख्ता प्रबंध कर रहा है। इसी कड़ी में मतगणना स्थल भी सुनिश्चित कर दिए गए हैं।
निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर मेयर और पार्षद पद की मतगणना को लेकर अलग-अलग स्थान सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेयर पद के लिए महाबीर स्टेडियम स्थित जिम्नेजियम हॉल (पश्चिमी भाग) तथा पार्षद पद के 1 से 20 वार्ड के सदस्यों के लिए जिम्नेजियम हॉल (पूर्वी भाग) को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर तमाम अधिकारियों की ड्यूटियां भी प्रक्रिया के तहत सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव के निर्देशानुसार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।