लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु सिफारिशें भेजने की अंतिम तिथि 21 फरवरी : उपायुक्त अनीश यादव

 

19 Feb 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु नामांकन भेजने की अंतिम तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार सरकारी तंत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं।

प्रथम श्रेणी में 11 प्राथमिक क्षेत्रीय कार्यक्रमों (जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास) के तहत जिला स्तर पर उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन करने वाली पाँच परियोजनाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। यह श्रेणी सतत विकास लक्ष्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाने वालों के लिए है। द्वितीय श्रेणी के तहत पाँच पुरस्कार उन परियोजनाओं को दिए जाएंगे, जिन्होंने वित्तीय प्रबंधन, संसाधनों का युक्तिसंगत उपयोग और जनभागीदारी के माध्यम से ग्रामीण विकास में नई मिसाल कायम की है। तृतीय श्रेणी के तहत केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और जिला प्रशासनों द्वारा किए गए छ: नवाचारी प्रयासों को इस श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा। इसमें तकनीकी समाधान, प्रक्रियागत सुधार या जनसेवा में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाले कार्य शामिल हैं।  नामांकन प्रक्रिया हेतु सिफारिशें ऑनलाइन पोर्टल  https://pmawards.gov.in के माध्यम से भेजी जा सकती हैं। नामांकन हेतु परियोजना का विस्तृत विवरण, प्रमाणिक आंकड़े और प्रभाव का विवरण देना अनिवार्य है। तकनीकी सहायता या प्रश्नों के लिए 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://www.newsnagri.in/2025/02/Various-aspects-were-discussed-in-the-meeting-of-the-state-level-direction-committee.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad