19 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक में विभिन्न पहलुओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई है। इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उपायुक्त अनीश यादव भी जुड़े। इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने हिसार जिले से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट्स को लेकर जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक के दौरान प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुमोदित प्रोजेक्ट्स पर स्टेटस अपडेट भी लिया। साथ ही, विभिन्न परियोजनाओं पर भी चर्चा की। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि बैठक के दौरान 71 एजेंडों पर चर्चा हुई है। ये एजेंडे प्रदेश से संबंधित अलग-अलग परियोजनाओं से संबंधित थे। उपायुक्त अनीश यादव द्वारा इस संबंध में विभिन्न चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुमोदित कार्यों के बारे में अधिकारियों को रिपोर्ट संकलित करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सी.जयाश्रद्घा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, एक्सईएन संदीप चित्रा, अभिषेक मौजूद रहे।