19 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के तहत ईवीएम और वीवीपीएटी की द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया 20 फरवरी को की जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस प्रभजोत सिंह तथा एचसीएस कमलेश भादू भी मौजूद रहेंगे। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहती है। इससे पहले 14 फरवरी को नगर निगम चुनाव में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ-साथ मतदान कर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि तय शेड्यूल के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से चुनाव से संबंधित प्रक्रियाएं अमल में लाई जा रही हैं। कम्प्यूटरीकृत माध्यम से मशीनों को रेंडम तरीके से विभिन्न वार्डों और मतदान केंद्रों के लिए आवंटित करने की प्रक्रिया रेंडमाइजेशन के तहत होती है। यह कदम निष्पक्षता बनाए रखने और कर्मियों की तैनाती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया जाता हैै।
रेंडमाइजेशन के दूसरे चरण में चुनाव से पूर्व ईवीएम और वीवीपीएटी की दूसरी चरण की जांच एवं आवंटन प्रक्रिया भी होगी। इस प्रक्रिया के बारे में हिसार और नारनौंद के निकाय चुनाव से संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा संबंधित नोडल अधिकारियों को भी सूचना दी गई है।