19 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-विधायक चंद्रप्रकाश के हिसार स्थित आवास पर आयोजित जलपान कार्यक्रम में हिस्सा लेकर रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने दीपेंद्र हुड्डा को मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल, नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, वरिष्ठ नेता बजरंग दास गर्ग व कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार कृष्ण सिंगला टीटू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिलेभर से आए कार्यकर्ताओं व समर्थकों का हौसला बढ़ाते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता भाजपा की नाकामियों से परेशान हो चुकी है। महंगाई व बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेशभर में अराजकता का माहौल है। इतना ही नहीं गरीब, मजदूर, किसान, छोटे दुकानदार व पिछड़ा वर्ग सहित तमाम वर्ग भाजपा की नीतियों को झेल रहे हैं। सडक़ों, सीवरेज व सफाई व्यवस्था की हालत खस्ता है। जनता को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और निकाय चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराएंगे।
इस अवसर पर विधायक चंद्रप्रकाश ने आश्वस्त किया कि कांग्रेस प्रत्याशियों के कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार किया जाएगा और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ों को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी नीतियां बनाई और उन्हें प्रभावशाली ढंग से लागू किया। अब पिछले एक दशक से हर वर्ग भाजपा की नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है।
जलपान कार्यक्रम में सुभाष जांगड़ा, पूर्व चेयरमैन सुखबीर डुडी, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश जांगड़ा, सुमन शर्मा, सुरेश कामरेड, वरिष्ठ नेता अनिल मान, भूपेंद्र कासनिया, रुकेश पूनिया, रेणु चहल, कालू पंडित, सतबीर जिंदल, हंसराज जादूदा, संदीप बिल्लेवाल, सुक्खा सीसवाल, रामस्वरूप जौहर, सोमबीर लांबा, तेजवीर पूनिया, विजेंद्र हुड्डा, रामप्रसाद गढ़वाल, पूर्व पार्षद सूबे सिंह आर्य, राजेश ओड व जयप्रकाश जांगड़ा एडवोकेट सहित काफी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।