नगर निकाय चुनाव : नगर निगम हिसार के लिए लगाए गए जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफिसर ड्यूटी में बदलाव

 

27 Feb 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नगर निगम हिसार चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जोनल जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए थे। अब उनकी ड्यूटी में बदलाव किए गए हैं।

जारी आदेशानुसार वार्ड नंबर-1 के अंतर्गत आने वाले बूथ नंबर 1 से 14 क्षेत्र के लिए हिसार पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सचिन भट्टी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा गुरू दक्ष पोलटैक्रिकल से तरूण शर्मा व जीसी बरवाला के सहायक प्रोफेसर अनूप सिंह को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-2 के अंतर्गत आने वाले बूथ नंबर 15 से 27 क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन आनंद श्योराण को जोनल मजिस्ट्रेट तथा बरवाला जीसी के सहायक प्रोफेसर रामबिलास व बरवाला जीसी के सहायक डॉ बलजीत सिंह को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-3 के अंतर्गत आने वाले बूथ नंबर 28 से 32 व 34 से 40 क्षेत्र के लिए हिसार पीएचईडी विभाग के एक्सईएन बलकार रेढू को जोनल मजिस्ट्रेट तथा बरवाला जीसी के सहायक अतुल जैन व उकलाना जीसी के सहायक रविंदर कुमार को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-4 के अंतर्गत आने वाले बूथ नंबर 33, 41 से 45, 47 से 49 क्षेत्र के लिए जीजेयू से प्रताप सिंह मलिक को जोनल मजिस्ट्रेट तथा उकलाना जीसी के सहायक प्रोफेसर नरेंद्र कुमार व सहायक डॉ अमित कुमार को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-5 के अंतर्गत आने वाले बूथ नंबर 50 से 60 क्षेत्र के लिए हिसार पीडब्ल्यूडी विभाग के इलेक्ट्रिकल एक्सईएन प्रमेश जांगड़ा को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीसी उकलाना के सहायक प्रोफेसर मुकेश कुमार व सहायक प्रोफेसर चंदन सिंह को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर-6 के अंतर्गत आने वाले बूथ नंबर 61 से 67, 105 व 106 क्षेत्र के लिए हांसी सिंचाई विभाग के एक्सईएन संदीप माथुर को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीडीजीपी के लेक्चचर राजेश कुमार व सहायक प्रोफेसर डॉ संजय कुमार को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-7 के अंतर्गत आने वाले बूथ नंबर 70 से 80, 82 व 93 क्षेत्र के लिए हिसार जिला परिषद के एक्सईएन संदीप सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट तथा नारनौंद जीसी के सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार व सहायक प्रोफेसर राज कुमार को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-8 के अंतर्गत आने वाले बूथ नंबर 83 से 92, 170 व 171 क्षेत्र के लिए हांसी पीएचईडी विभाग के एक्सईएन संजीव त्यागी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीडीजीपी के लेक्चचर अजीत कुमार व सहायक प्रोफेसर परवीन जैन को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-9 के अंतर्गत आने वाले वाले बूथ नंबर 68, 69, 81 व 94 से 104 क्षेत्र के लिए विपणन समिति के एक्सईएन आनंद को जोनल मजिस्ट्रेट तथा नारनौंद जीसी के सहायक प्रोफेसर सुखदेव व सहायक प्रोफेसर अजय कुमार को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर-10 के अंतर्गत आने वाले वाले बूथ नंबर 107 से 117 क्षेत्र के लिए हिसार पीएचईडी विभाग के एक्सईएन शशिकांत को जोनल मजिस्ट्रेट तथा नारनौंद जीसी के सहायक प्रोफेसर डॉ अनूप सिंह व आदमपुर जीसी के एफजीएम सहायक प्रोफेसर अमित गोयल को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-11 के अंतर्गत आने वाले वाले बूथ नंबर 118 से 127 व 137 क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन प्रिंस सैनी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी के जीजीएम अशोक बेनीवाल व सहायक प्रोफेसर बलजीत सिंह को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-12 के अंतर्गत आने वाले वाले बूथ नंबर 128 से 136, 138 से 141 व 152 क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुखदेव को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर बलवान सिंह व एफजीएम सहायक प्रोफेसर दयानंद आर्य को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-13 के अंतर्गत आने वाले वाले बूथ नंबर 143 से 151 क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन विनोद वर्मा को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर दिनेश कुमार व एफजीएम सहायक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-14 के अंतर्गत आने वाले वाले बूथ नंबर 153 से 165 क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन नवदीप सांगवान को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर किरपा राम व एफजीएम सहायक प्रोफेसर कुलदीप महिया को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-15 के अंतर्गत आने वाले वाले बूथ नंबर 46, 142, 166 से 169 व 172 से 178 क्षेत्र के लिए डीएचबीवीएन विभाग के एक्सईएन रविंदर सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर मनदीप व एफजीएम सहायक प्रोफेसर मनोज कुमार को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

रिजर्व में 10 जोनल अधिकारी-सह-ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 20 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त :

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि रिजर्व में 10 जोनल अधिकारी-सह-ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं 20 सेक्टर ऑफिसर की भी नियुक्तिया की गई हैं। इनमें आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर सोनू को जोनल मजिस्ट्रेट व हिसार जीडीजीपी विवेक जांगिड़ व साहिल को सेक्टर अधिकारी, आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर सुभाष चंद्र को जोनल मजिस्ट्रेट तथा हिसार जीडीजीपी तुषार जैन व अंशु को सेक्टर अधिकारी, आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर सुखदेव को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीडीजीपी से सचिन यादव ओला व मोहित जुनेजा को सेक्टर अधिकारी, आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर सुनील कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीडीजीपी राकेश जिंदल व अतुल कुमार को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर विनोद कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीडीजीपी सुनील भूटानी व सुनील दत्त, आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर विनोद प्रकाश को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीडीजीपी राजकुमार व रघुबीर सिंह को सेक्टर अधिकारी, जीडीजीपी कॉम्प इंजीनियरिंग एचओडी मुकेश बंसल को जोनल मजिस्ट्रेट तथा हिसार जीसी से सुनील कुमार व राजेश पुनिया, जीडीजीपी अधीक्षक जयबीर ढूल को जोनल मजिस्ट्रेट तथा संजीव कुमार व सेवा सिंह को सेक्टर अधिकारी, जीडीजीपी मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स एचओडी नरेश सुथार को जोनल मजिस्ट्रेट तथा हिसार जीसी से जगबीर सिंह बूरा व बलजीत सिंह को सेक्टर अधिकारी, जीडीजीपी से रजत ठकराल को जोनल मजिस्ट्रेट तथा हिसार जीसी से सुरेश कुमार व सुरेंद्र कुमार को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

https://www.newsnagri.in/2025/02/Section-163-imposed-on-examination-centers-of-the-district-till-March-29.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad