22 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने नगर निगम हिसार तथा नगर पालिका नारनौंद चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जोनल जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए हैं। ये अधिकारी संबंधित शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही करते हुए चुनाव को संपन्न करवाने के लिए अहम भूमिका अदा करेंगे।
जारी आदेशानुसार वार्ड नंबर-1 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए हिसार पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सचिन भट्टी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा नारनौंद जीसी के सहायक प्रोफेसर डॉ रविंदर व जीसी बरवाला के सहायक प्रोफेसर अनूप सिंह को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन आनंद श्योराण को जोनल मजिस्ट्रेट तथा बरवाला जीसी के सहायक प्रोफेसर रामबिलास व बरवाला जीसी के सहायक डॉ बलजीत सिंह को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-3 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए हिसार पीएचईडी विभाग के एक्सईएन बलकार रेढू को जोनल मजिस्ट्रेट तथा बरवाला जीसी के सहायक अतुल जैन व उकलाना जीसी के सहायक रविंदर कुमार को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-4 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए हिसार एचएसवीपी एक्सईएन भूपेन्द्र सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट तथा उकलाना जीसी के सहायक प्रोफेसर नरेंद्र कुमार व सहायक डॉ अमित कुमार को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-5 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए हिसार पीडब्ल्यूडी विभाग के इलेक्ट्रिकल एक्सईएन प्रमेश जांगड़ा को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीसी उकलाना के सहायक प्रोफेसर मुकेश कुमार व सहायक प्रोफेसर चंदन सिंह को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर-6 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए हांसी सिंचाई विभाग के एक्सईएन संदीप माथुर को जोनल मजिस्ट्रेट तथा नारनौंद जीसी के सहायक प्रोफेसर डॉ पंकज गोयत व सहायक प्रोफेसर डॉ संजय कुमार को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-7 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए हिसार जिला परिषद के एक्सईएन संदीप सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट तथा नारनौंद जीसी के सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार व सहायक प्रोफेसर राज कुमार को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-8 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए हांसी पीएचईडी विभाग के एक्सईएन संजीव त्यागी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा नारनौंद जीसी के सहायक प्रोफेसर कृष्ण चंद व सहायक प्रोफेसर परवीन जैन को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-9 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए विपणन समिति के एक्सईएन आनंद को जोनल मजिस्ट्रेट तथा नारनौंद जीसी के सहायक प्रोफेसर सुखदेव व सहायक प्रोफेसर अजय कुमार को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर-10 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए हिसार पीएचईडी विभाग के एक्सईएन शशिकांत को जोनल मजिस्ट्रेट तथा नारनौंद जीसी के सहायक प्रोफेसर डॉ अनूप सिंह व आदमपुर जीसी के एफजीएम सहायक प्रोफेसर अमित गोयल को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-11 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजकुमार सैनी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी के जीजीएम अशोक बेनीवाल व सहायक प्रोफेसर बलजीत सिंह को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-12 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुखदेव को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर बलवान सिंह व एफजीएम सहायक प्रोफेसर दयानंद आर्य को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-13 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन विनोद वर्मा को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर दिनेश कुमार व एफजीएम सहायक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-14 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन नवदीप सांगवान को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर किरपा राम व एफजीएम सहायक प्रोफेसर कुलदीप महिया को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-15 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए डीएचबीवीएन विभाग के एक्सईएन रविंदर सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर मनदीप व एफजीएम सहायक प्रोफेसर मनोज कुमार को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर-16 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए डीएचबीवीएन विभाग के एक्सईएन विनीत को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर नरेंद्र कुमार व एफजीएम सहायक प्रोफेसर नरेश को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-17 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए डीएचबीवीएन विभाग के एक्सईएन सुरेंद्र मेहरा को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर राजबीर सिंह व एफजीएम सहायक प्रोफेसर राजेश वर्मा को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-18 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए डीएचबीवीएन विभाग के एक्सईएन संकल्प परिहार को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर संदीप कुमार व एफजीएम सहायक प्रोफेसर संदीप को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-19 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन कृष्ण गोयत को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर संदीप बिदशरा व एफजीएम सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार को सेक्टर ऑफिसर, वार्ड नंबर-20 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन जतिन खुराना को जोनल मजिस्ट्रेट तथा आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर श्याम लाल व हिसार जीसी से वनस्पति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार को सेक्टर ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है।
रिजर्व में 10 जोनल अधिकारी-सह-ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 20 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि रिजर्व में 10 जोनल अधिकारी-सह-ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं 20 सेक्टर ऑफिसर की भी नियुक्तिया की गई हैं। इनमें आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर सोनू को जोनल मजिस्ट्रेट व हिसार जीडीजीपी विवेक जांगिड़ व साहिल को सेक्टर अधिकारी, आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर सुभाष चंद्र को जोनल मजिस्ट्रेट तथा हिसार जीडीजीपी तुषार जैन व अंशु को सेक्टर अधिकारी, आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर सुखदेव को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीडीजीपी संदीप ओला व मोहित जुनेजा को सेक्टर अधिकारी, आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर सुनील कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीडीजीपी राकेश जिंदल व अतुल कुमार को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर विनोद कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीडीजीपी सुनील भूटानी व सुनील दत्त, आदमपुर जीसी से एफजीएम सहायक प्रोफेसर विनोद प्रकाश को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जीडीजीपी राजकुमार व रघुबीर सिंह को सेक्टर अधिकारी, जीडीजीपी कॉम्प इंजीनियरिंग एचओडी मुकेश बंसल को जोनल मजिस्ट्रेट तथा हिसार जीसी से सुनील कुमार व राजेश पुनिया, जीडीजीपी अधीक्षक जयबीर धूल को जोनल मजिस्ट्रेट तथा संजीव कुमार व आजाद कुमार को सेक्टर अधिकारी, जीडीजीपी मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स एचओडी नरेश सुथार को जोनल मजिस्ट्रेट तथा हिसार जीसी से रामचंद्र व बलजीत सिंह को सेक्टर अधिकारी, जीडीजीपी आईएंडसी एचओडी रजत ठकराल को जोनल मजिस्ट्रेट तथा हिसार जीसी से सुरेश कुमार व सुरेंद्र कुमार को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।