22 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-संधि सेतु अलमनाई एसोसिएशन राजकीय महाविद्यालय हांसी के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय, हांसी में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता के तौर पर उपमंडल अधिकारी (ना.), हांसी राजेश खोथ तथा गेस्ट ऑफ ऑनर व क्विज मास्टर के तौर पर पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रजनीश बहल, संरक्षक के तौर पर प्राचार्य डॉ. पवित्र मोहन शर्मा उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. पवित्र मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि व पूर्व प्राचार्य डॉ. रजनीश बहल का बुक्के देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राजेश खोथ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें । लक्ष्य निर्धारित करके ही आप जिंदगी में कुछ अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।क्विज मास्टर डॉ. रजनीश बहल ने बड़े ही बेहतरीन व रोचक ढंग से प्रश्नों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की आठ टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने अपनी ज्ञानवर्धक क्षमताओं का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नसीब, अशोक, अजय की टीम,द्वितीय स्थान पर कृष, रोहित, वैभव व तृतीय स्थान पर गौरव मिगलानी, राघव, गौरव की टीम ने अपना कब्जा जमाया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत संधि हेतु अलमनाई एसोसिएशन राजकीय महाविद्यालय हांसी के प्रधान सी. ए. परमजीत बामल द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया तथा यह भी बताया कि भविष्य में भी इस एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर महाविद्यालय व विद्यार्थियों के विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में संगठन के उपप्रधान श्री नवीन नरवाल, सचिव एडवोकेट हरेंद्र पाल, खजांची सन्नी चौहान व संयुक्त सचिव एडवोकेट हरिंदर सिंह जांगड़ा, पूर्व सचिव बलबीर सिंह वर्मा व पूर्व उप प्रधान जगदीश कश्यप तथा महाविद्यालय की ओर से प्रो. राजकुमार, प्रो. शामेंद्र सिंह बामल, प्रो. जोगिंदर सिंह, प्रो. कृष्णपाल, प्रो. शिवरतन मित्तल, प्रो. शिवकुमार, प्रो. धर्मवीर सिंह, प्रो. रेनू रानी, प्रो. रजनी सैनी, प्रो. सुशीला, रिटायर्ड प्रो. सुभाष पूनिया, गौरव पूनिया व अनिल बामल आदि उपस्थित रहे।