17 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कमीश्रर ए.श्रीनिवास ने मंडल के दायरे में आने वाले तमाम क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की बैठक ली है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में हिसार के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने नगर निकाय चुनाव को लेकर हिसार तथा नारनौंद में किए गए प्रबंधों का ब्यौरा कमीश्रर ए.श्रीनिवास के समक्ष दिया। इस दौरान कमीश्रर ए.श्रीनिवास ने निर्देश दिए कि चुनाव को लेकर किए जाने वाले प्रबंध ठोस होने चाहिए।
उन्होंने इस दौरान सुरक्षा, ट्रांसपोटेशन, स्ट्रांग रूम, ईवीएम एवं पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सहित तमाम पहलुओं के बारे में समीक्षा की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कमीश्रर ए.श्रीनिवास के समक्ष बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया हो चुकी है। उन्होंने बताया कि नगर निगम हिसार के चुनाव को लेकर 238 बूथ बनाए गए हैं। इसी प्रकार नारनौंद नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर 16 बूथ निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल बूथ 254 हैं। इस प्रकार 305 पोलिंग पार्टियों हेतु कुल 1220 लोगों की ड्यूटी प्रशिक्षण हेतु लगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। पुलिस के अधिकारियों के साथ सामंजस्य बना रखा है। चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटियां सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीनों की फस्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चुनावों के लिए प्रयुक्त मशीनों के चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए रेंडमाइजेशन प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत किया गया था। बैठक के दौरान नगराधीश हरिराम, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक भारद्वाज भी उपस्थित थे।