22 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-रामपुरा मोहल्ला के निवासियों ने सामूहिक रूप से बैठक आयोजित कर रामपुरा मोहल्ला रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस बैठक में मोहल्ले की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई और इनके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने पर सहमति बनी। बैठक में सर्वसम्मति से आशीष कुकी को एसोसिएशन का प्रधान चुना गया, जबकि कृष्ण जैन को सचिव, सुमित मित्तल को कोषाध्यक्ष और सुनील बंसल को सरपरस्त नियुक्त किया गया। इसके अलावा, रामपुरा मोहल्ला के वरिष्ठ नागरिकों को समिति का संरक्षक बनाया गया। इस बैठक के दौरान स्थानीय निवासियों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को साझा किया। इन समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन ने ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है। तय किया गया कि एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही नगर निगम कमिश्नर और एसपी साहब से मुलाकात करेगा और मोहल्ले की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपेगा।
बैठक में समिति के सभी सदस्यों के लिए सदस्यता शुल्क 100 रुपये तय किया गया, जिससे एसोसिएशन की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। आज की बैठक में समिति के कुल 32 सदस्यों ने अपनी सदस्यता शुल्क का भुगतान किया। इनमें प्रमुख रूप से सुमित मित्तल, सुरेश जिंदल (लीला), गोविंद सोनी, गोविंद सिंघल, पवन सिंघल, कैलाश गोयल, वेद भूषण भारद्वाज, रत्न सिंह, संजीव शर्मा, पंकज बुडाकिया, महेश मेहता, हरीश गोयल, मनोहर मेहता, अशोक चोपड़ा, सुशील गर्ग, विकास सैनी, विनोद वर्मा, आशीष गोदारा, डॉ साहब, कृष्ण जैन, नरेश सैन, रवींद्र कौशिक, पवन सिंघल (चीनी वाले), राजू, कालू यादव, संत रेलहन, शिव मित्तल, सुनील (किरयाना), श्यामसुंदर शर्मा, संदीपन शर्मा, अभिमन्यु और सुनील बंसल शामिल रहे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समिति का विस्तार किया जाएगा और अधिक से अधिक निवासियों को इससे जोड़ा जाएगा ताकि मोहल्ले की समस्याओं को एकजुट होकर प्रशासन तक पहुंचाया जा सके। एसोसिएशन ने साफ-सफाई, सुरक्षा, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, जल निकासी की समस्या और अन्य नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का संकल्प लिया। नई कार्यकारिणी के गठन से मोहल्ले के निवासियों में उत्साह देखने को मिला। सभी ने आशा व्यक्त की कि एसोसिएशन की यह पहल रामपुरा मोहल्ला के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।
https://www.newsnagri.in/2025/02/Organization-of-awareness-camp-against-drug-addiction.html