05 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर -काजल
हिसार -मानसून के मद्देनजर उपायुक्त अनीश यादव ने संबंधित विभागों को जिले में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान अधिकारियों ने जलभराव संभावित क्षेत्रों और जल निकासी से जुड़े संसाधनों की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ड्रेनेज सिस्टम की समय पर सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले सभी नालों, सीवर लाइनों और जल निकासी बिंदुओं की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए।उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में जाकर निरीक्षण करें और आवश्यक सुधार कार्य तुरंत करवाएं। यदि कहीं जलभराव की समस्या बनी रहती है तो संबंधित विभाग तत्काल समाधान सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने यह भी कहा कि आमजन को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह सतर्क और तैयार रहे।
बैठक में एसडीएम हांसी राजेश खोथ, नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला परिषद डिप्टी सीईओ कीर्ति सिरोहीवाल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विमल कुमार बिश्नोई, एक्सईएन शशिकांत, एक्सईएन कंचन वर्मा, एक्सईएन बलकार रेड्डू, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ सुभाष चंद्र जांगड़ा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।