स्वामी राममुनि महाराज के महामंडलेश्वर बनने से धार्मिक व सामाजिक सरोकारों को मिलेगा बढ़ावा : एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल

 

05 Feb 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर -काजल 

हिसार -संत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत राममुनि महाराज, हरिद्वार को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर हिसार वासियों ने खुशी जताई है। वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी लाल बहादुर खोवाल, मानद कुलपति आचार्य रामस्वरूप शास्त्री, संरक्षक मानसिंह पाठक व कार्यकारी प्रधान रामकुमार आर्य ने राममुनि महाराज को बधाई संदेश प्रेषित किया है। इनके साथ ही चंद्र देव कपिशंकर धाम, साध्वी सुजाता कपिशंकर धाम, शैलेश वर्मा प्रबंधक श्री जयनारायण वर्मा स्मारक ट्रस्ट, शेर सिंह किरतान प्रधान कुम्हार महासभा हिसार, चंद्राराम गुर्री संरक्षक कुम्हार महासभा, रामफल वर्मा प्रधान कुम्हार सभा रावलवास खुर्द, सूरजभान प्रधान कुम्हार सभा उकलाना मंडी, नरेश मार्बल प्रधान नारनौंद, गुलशन बागोरिया प्रधान कुम्हार सभा हांसी, कर्नल ओम प्रकाश प्रबंधक, ओमप्रकाश बगला कोषाध्यक्ष, मामनराम मनेठिया संपादक दक्ष गौरव पत्रिका, रामनिवास वर्मा डायरेक्टर लक्ष्य पब्लिक स्कूल, पवन वर्मा डायरेक्टर आकाशवाणी केंद्र व राम सिंह फौजी महासचिव ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

एडवोकेट खोवाल ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की छावनी मे अखाड़े के पंच परमेश्वर और संत महापुरुषों की उपस्थिति में चादर पोशी कर महंत राममुनि महाराज हरिद्वार को महामंडलेश्वर बनाया गया। इस अवसर पर प्रयागराज में महंत महेश्वरदास व मुखिया महंत दुर्गादास ने कहा कि महंत राममुनि महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि का पट्टा अभिषेक होने पर संत समाज उन्हें साधुवाद देता है।

लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि स्वामी राममुनि महाराज हमेशा धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। यवाओं का मार्गदर्शन करना और श्रद्धालुओं को सदकार्य के लिए प्रेरित करना उनकी दिनचर्या में शामिल है। उन्होंने बताया कि स्वामी राममुनि महाराज का हिसार व प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी आवागमन रहता है। हिसार में वे बहुत से धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों व संस्थाओं के आयोजनों में शिरकत करके श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।

https://www.newsnagri.in/2025/02/blog-post.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad