27 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने निकाय चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने हिसार के विभिन्न वार्ड में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू सबसे योग्य उम्मीदवार हैं और हिसार का विकास करवाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि हिसार शहर में सीवर व्यवस्था लचर है और बहुत सी सडक़ों की हालत खस्ता है। इसी भांति शहरवासी प्रोपर्टी आईडी व हाउस टैक्स को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कृष्ण सिंगला टीटू मेयर चुनाव जीतते ही इन सभी समस्याओं का त्वरित निदान करके शहरवासियों को राहत प्रदान करेंगे। इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाएगा।
विधायक चंद्रप्रकाश ने निकाय चुनाव के क्रम में हिसार के वार्ड-2 के कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र गर्ग के समर्थन में डोर-टू-डोर अभियान चलाया। उन्होंने वार्ड-2 के अंतर्गत बगला रोड, टीटीसी, तेजा मार्केट, गुरुद्वारा क्षेत्र में पहुंचकर नरेंद्र गर्ग को वोट देने की अपील की। इस दौरान तारी सरपंच के निवास स्थान पर बैठक आयोजित करके उन्होंने लोगों को कांग्रेस की नीतियों से भी अवगत करवाया। इसी भांति वार्ड-16 के कांग्रेस प्रत्याशी श्यामलाल के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया और डोर-टू-डोर पहुंचकर वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने श्यामलाल के चुनावी कार्यालय पर जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान भी किया।
उन्होंने हिसार नगर निगम के वार्ड-18 के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राणा व वार्ड-17 के कांग्रेस प्रत्याशी विकास कुमार मोनू एवं वार्ड-19 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यवान पानू का हौसला बढ़ाते हुए उनके समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनकल्याणकारी नीतियां बनाकर उन्हें प्रभावी ढंग से लागू किया है। निकाय चुनाव जीतने के बाद भी जनता के हितों के लिए कार्य किया जाएगा।
https://www.newsnagri.in/2025/02/Continuous-protest-continues-against-Veda-Cafe.html