18 हजार 402 व्यक्तियों की मलेरिया जांच की गई

 

04 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-स्वास्थ्य विभाग मलेरिया रोग को लेकर सजग है। इसी कड़ी में पिछले महीने भी जिलेभर में एक खास अभियान चलाकर सैंपलिंग ली गई। उप-सिविल सर्जन एवं मलेरिया प्रभारी डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि फरवरी माह के दौरान जिले में 18 हजार 402 व्यक्तियों की मलेरिया ब्लड स्लाइड बनाई गई। ब्लड स्लाइड की जांच के दौरान जिले में मलेरिया का कोई नया केस नहीं पाया गया हैं।

उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में मलेरिया के लक्षण नजर आते हैं तो वे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच अवश्य करवाएं। मलेरिया से बचने के लिए पानी की टंकियों व हौदियों के ढक्कन बंद रखें, टूटे-फूटे बर्तन, टायर इत्यादि खुले में न रखें, इनमें पानी इक_ा रहने पर मच्छर पनपने का खतरा बना रहता है।

https://www.newsnagri.in/2025/03/Four-day-long-Phagun-Mela-at-Shri-Shyam-Mandir-Sector-16-17-from-March-8-Bhajan-Sandhya-will-be-organized-every-day-Bhajan-singers-from-Kolkata-Chandigarh-Jaipur-and-Punjab-will-sing-the-glories-of-Lord-Shyam.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad