श्री श्याम मंदिर सैक्टर 16-17 मे चार दिन का फागुन मेला 8 मार्च से ( प्रतिदिन होगा भजन संध्या का आयोजन । कोलकाता, चंडीगढ़ , जयपूर व पंजाब से आए भजन गायक करेंगे श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान)

 

04 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-आज चार दिवसीय फालगुन मेले की तैयारियो को लेकर आज श्री श्याम मंदिर सैक्टर 16-17 मे प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया । श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियो ने बताया कि 8-9 -10 -11 मार्च को मंदिर मे रंग रंगीला रस रसीला फागुन मेले का आयोजन किया जा रहा है । नवमी, दसवीं, एकादशी एवं द्वादशी  पर मंदिर प्रांगण में चारो दिन सांय 4 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । जिसमे 8 मार्च को कोलकाता से आए भजन गायक अमोल -शुभम , 9 मार्च को कोलकाता के सूरज शर्मा,10 मार्च को जयपुर के पुरुषोत्तम बृजवासी व चंडीगढ़ के बिन्नी एवं 11 मार्च को पंजाब से आए भजन प्रवाहक आदित्य गोयल बाबा श्री श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे । पत्रकार वार्ता मे मंदिर कमेटी पदाधिकारियो ने बताया कि महीनो पहले से मेले की तैयारियां की जा रही है । मंदिर प्रांगण की भव्य सजावट पिछले 10 दिनो से कोलकाता से आए कारीगर कर रहे है । उनके द्वारा मंदिर दरबार मे समुंद्री सीप व छोटे शंख से साज सज्जा की जा रही है । मुख्य द्वार पर भगवान वेंकटेश व होली थीम पर लगे कट आउट विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे ।

भक्तों के स्वागत मे मंदिर के आसपास की सड़को पर आकर्षक लाईट सज्जा एवं भव्य स्वागत द्वार लगाए जा रहे।श्री श्याम दर्शनार्थ आने वाले भक्तो के लिए विशेष रूप से तैयार करवाया जा रहा सवामणी के प्रसाद का प्रसाद वितरित किया जाएगा ।

श्याम प्रेमी फालगुन महीना हर्षोल्लास से मनाते हैं । पुरे फालगुन मास मे श्याम भक्तो द्वारा  विशेष फूलो से बाबा का भव्य श्रंगार किया जा रहा है । फागुन मेले मे चारो दिन श्रदालु बैगलुरु, कोलकाता से मंगवाए गए फूलों के आलौकिक श्रृंगार मे सजे श्याम प्रभु के दर्शन करेंगे । मेले दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रो एवं आसपास के गांवो से बाबा की ध्वजा लिए एवं रंग-गुलाल खेलते श्याम भक्तो की  निशान यात्राएं मंदिर मे पहुंचेंगी ।  मेले मे आने वाले भारी संख्यां मे श्रदालुओ को बाबा के र्दशन आसानी से हो पाए, इसके लिए मंदिर कमेटी द्वारा विशेष प्रबंध किये जा रहे है ।

13 मार्च को सांय 7 बजे होलिका दहन होगा । फाग के दिन 14 मार्च सुबह नौ बजे श्याम प्रेमी बाबा संग रंग-गुलाल की होली खेल भजन- कीर्तन करते हुए फागुन महीने का समापन करेंगे। 

पत्रकार वार्ता मे श्री श्याम मंदिर के प्रधान विनोद अग्रवाल , रामकुमार गोयल,सुभाष बंसल, त्रिलोक बंसल, राजकुमार जैन , दिनेश बिंदल,ओम प्रकाश गोयल, सुभाष सैनी ,सुनील अग्रवाल, अजय गोरखपुरिया, सतीश बंसल, साहिल सैनी, सत्येन्द्र यदुवंशी आदि पदाधिकारी एवं सैक्टर आरडब्ल्यूएके प्रधान सुजान सिंह  बेनीवाल मौजुद रहे ।

https://www.newsnagri.in/2025/03/Review-meeting-of-Chief-Minister-s-Relief-Fund-on-7-March.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad