समाजसेवी विजय ढल के दामाद डॉ. दीपक अरोड़ा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन

 

11 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-भगवान परशुराम जन सेवा समिति के तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी विजय ढल के दामाद भठिंडा निवासी डॉ. दीपक अरोड़ा के आकस्मिक निधन पर न्यू ऋषि नगर स्थित ब्रह्म संस्कृत पाठशाला में समिति के मुख्य संरक्षक एच.के.शर्मा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा के अलावा अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किये। वक्ताओं ने बताया कि मात्र 46 साल की उम्र में चिकित्सा जगत में सेवाएं देते हुए डॉ. दीपक अरोड़ा इस नश्वर संसार को छोडक़र प्रभु के चरणों में चले गये हैं। उपस्थित लोगों ने गायत्री मंत्र द्वारा दिवंगत आत्मा के प्रति अपने श्रद्धांजलि दी। मंच संचालन पूर्व पार्षद मनोहर नांगरू ने किया।

शोक सभा में समाजसेवी व अनिल करगो के सीएमडी व समिति के संरक्षक एम.पी.शर्मा, समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा, सत्यपाल अग्रवाल, पूर्व पार्षद पंकज दिवान, सुशील शर्मा वी.एल.शर्मा, राज पराशर, ओमप्रकाश बजाज, सुनील पलम्बर, स. सुखविंद्र सिंह, काका सिंह, रोशनलाल शर्मा, अशोक शर्मा, पी. सी. शर्मा, समिति की सूर्य नगर इकाई के प्रधान सुरेश भारद्वाज, मॉडल टाऊन इकाई के प्रधान बलबीर शर्मा, छबीलदास खरड़ वाले, तलवंडी राणा इकाई के प्रधान महेन्द्र शर्मा, देवीलाल शर्मा, स. बलविंद्र सिंह, छबीलदास खरखड़ी वाले, पुरुषोतम शर्मा, उदयभान शर्मा, महेन्द्र सपड़ा, विकास गौड़, जनक गौड़, सिद्धार्थ गौड़ सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। 

https://www.newsnagri.in/2025/03/Shyam-Balaji-Sevadar-Mandal-organized-the-28th-Bhandara-on-Baras-in-the-new-vegetable-market.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad