22 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-रबी खरीद वर्ष 2025-26 के प्रबंधों की समीक्षा के संबंध में शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को रबी खरीद को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। फिलहाल जिले की मंडियों में 15 मार्च से सरसों की खरीद प्रक्रिया जारी है और एक अप्रैल से गेहूं की फसल भी मंडियों में बिक्री के लिए आएगी। सरसों की फसल की बिक्री के लिए 14 मंडिया तथा गेहूं की फसल की बिक्री के लिए 27 मंडियां अधिसूचित की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि हांसी, बरवाला, डाटा और बांडाहेड़ी सहित सभी मंडियों में फसलों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होना चाहिए, यदि कहीं पर भी स्थान की कमी है या तो अतिरिक्त एरिया को नोटिफाई करवा लें। इसी प्रकार से अतिरिक्त खरीद केंद्रों की भी आवश्यकता हो तो इस बारे भी जल्द प्रस्ताव दें ताकि अतिरिक्त खरीद केंद्रों को भी अधिसूचित करवा लिया जावे। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीद केंद्रों पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जल्द ही वे स्वयं भी मंडियों का दौरा करेंगे। यदि इस दौरान कोई समस्या या कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि रबी खरीद सीजन के दौरान गेट पास, फसल की खरीद, तौल, लिफ्टिंग, भंडारण और परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। फसल के उठान के उपरांत 72 घंटों में किसानों को अदायगी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मंडियों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, छायादार स्थान और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने साफ-सफाई बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीदी गई फसलों के भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था करें। सभी भंडारण स्थलों की व्यवस्था का पूर्व निरीक्षण किया जाए और आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त भंडारण की व्यवस्था की जाए।
बैठक में बरवाला एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, सीटीएम हरिराम, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित शेखावत, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ राजबीर सिंह, सभी मार्केट कमेटी के सचिव, हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन, भारतीय खाद्य निगम तथा अन्य संबंधित खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।