डी.ए.वी.स्कूल रोड़ को चौड़ा करके रेलवे लाइन के साथ नहर के उपर पुल बनवा‌ कर सैक्टर 16/17 आने जाने के लिए सुरक्षित छोटा रास्ता स्वीकृति करवाने के मुख्यमंत्री घोषणा करवाने के लिए सी टी एम हरि राम को मुख्यमंत्री के नाम समाजसेवी योगराज शर्मा ने ज्ञापन सौंपा

 

22 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह के निवास कैमरी‌‌ रोड़ से सैक्टर 16/17 जाने के लिए डी.ए.वी.स्कूल रोड़ को चौड़ा करके रेलवे लाइन के साथ नहर के उपर पुल बनवा‌ कर केमरी रोड़ से सैक्टर 16/17 आने जाने के लिए सुरक्षित छोटा रास्ता स्वीकृति करवाने के मुख्यमंत्री घोषणा करवाने के लिए सी टी एम हरि राम को मुख्यमंत्री के नाम समाजसेवी योगराज शर्मा ने ज्ञापन सौंपा ।हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा ने ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम भेजा । यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज में दी।समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि हरियाणा के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश से अपनी समस्या का समाधान के प्रयास के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात सुबह दोपहर शाम रात खुद सुनकर समस्या के समाधान करवाने का प्रयास करते है जिसका नतीजा है कि हरियाणा में 2024 विधान सभा के हुए चुनाव में सर्वे में कांग्रेस के बहुमत दिखाने के बाबजूद हरियाणा प्रदेश की जनता ने हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने व दुसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया। हरियाणा प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहने वाले लोकप्रिय एवं यशस्वी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा के लिखे पत्र की प्रतिलिपी भारत के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी , भारत के ऊर्जा शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल , हरियाणा ‌के जन स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग मंत्री रणवीर सिंह गंगवा हरियाणा के यू एल बी मंत्री विपुल गोयल , पूर्व मंत्री व हिसार की विधायक सवित्री जिन्दल , नलवा के विधायक रणधीर पनिहार , हिसार के  आयुक्त ,हिसार के उपायुक्त ,नगर निगम हिसार के आयुक्त को भेजी । समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री घोषणा न होने के कारण 2017 से लोक निर्माण विभाग कार्य करवाने में असफल रहा । पत्र में निवेदन किया गया कि मुख्यमंत्री घोषणा करवाए । 2017 से लम्बित लोक निर्माण विभाग की मनमानी कि 1 फरवरी 2019 को महामहिम राज्यपाल हरियाणा पत्राचार के उपरान्त तत्कालीन ए सी एस लोक निर्माण विभाग श्री अलोक निगम आई ए एस द्वारा गठित कमेटी जिसमें डिविजनल कमिश्नर हिसार चेयरमैन , उपायुक्त हिसार मेम्बर , लोक निर्माण विभाग हिसार के एस. ई. मेम्बर ,लोक निर्माण विभाग हिसार के एक्सईएन मेम्बर कि योगराज शर्मा सोशल वर्कर की सुनो परन्तु 1 फरवरी 2019 को महामहिम राज्यपाल हरियाणा पत्राचार के उपरान्त तत्कालीन ए सी एस लोक निर्माण विभाग अलोक निगम आई ए एस द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को ई डी/एम डी एच एस आर डी सी पंचकुला के इंजीनियर द्रारा लागू करने का कार्य नहीं किया गया कब और कहां मिलेगा न्याय ? 

क्योंकि  दुष्यंत चौटाला तत्कालीन डिप्टी सी. एम. को समाज सेवी योगराज शर्मा के

 जनवरी 2020 को किए निवेदन पर उनके द्वारा उसी समय फोन पर बात करके तुरन्त मौके पर फोन पर आदेेश किए गए।  निहाल सिंह तत्कालीन चीफ इंजीनियर ब्रिजिज ने मौके पर पहुच कर किए गए आदेश पर लोक निर्माण विभाग हिसार द्वारा तत्कालीन चीफ ब्रिजिज की डिजायर पर लोक निर्माण विभाग हिसार की रिक्वेस्ट पर इ.पी.सी. कंसलटेंट आई.इ.  जी. एल. वर्मा द्वारा जनवरी 2020 साइट विजिट के उपरान्त 13 फरवरी 2020 को लोक निर्माण विभाग हिसार में सबम्मिटेड रिर्पोट ड्रॉइंग डिजाइन फिजीबिलिटी रिपोर्ट 6 मार्च 2020 को भेजी गईं थीं  नगर निगम हिसार कि डी.ए.वी.स्कूल रोड़ को अब लगभग 15 फुट को लगभग 44 फुट चौड़ा करके 10 मीटर की सडक साथ दोनो तरफ फुटपाथ बनवाने सेक्टर 16—17 साउथ बाईपास के आर ओ बी के नीचे 4.3 मीटर रास्ते की फिजिबीलिटी के लिए रेलवे लाइन के साथ बालसमंद डिस्टीव्यूटरी के उपर 10 मीटर का पुल व दोनो तरफ फुटपाथ बना कर रास्ता जोड़ने की लेबलिंग डी ए वी स्कूल रोड़ को चौड़ा करके ड्रॉइंग डिजाइन एस्टीमेट फिजीबिलिटी रिपोर्ट 6 मार्च 2020 को भेजी गईं थीं उसे स्वीकृति करवाने की शीघ्र अति शीघ्र प्रयास करवाने का लोक निर्माण विभाग हिसार द्वारा कार्य करवाए । 

https://www.newsnagri.in/2025/03/A-review-meeting-was-held-under-the-chairmanship-of-Deputy-Commissioner-Anish-Yadav-regarding-the-preparations-for-Rabi-procurement-year-2025-26.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad