18 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा वित मंत्री के रुप में आज प्रस्तुत किये गये बजट में किसान व मजदूर वर्ग के साथ सबसे बड़ा धोखा किया गया है। प्रेस को जारी बयान में सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि किसानों की मुख्य समस्या एमएसपी पर फसल खरीद की है। इसके अतिरिक्त किसान कर्ज मुक्त होना चाहता था। नहरों में दो हफ्ते पानी, गांव में पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था, दूध, फल व सब्जियों के उचित रेट, स्थायी रोजगार की व्यवस्था, मनरेगा को कृषि से जोडऩा, दो सौ दिन की मनरेगा मजदूरी करना, आवारा पशुओं पर रोक, किसान क्रेडिट कार्ड पर सब्सिडी, सहकारी कर्ज की सीमा बढ़ाने आदि इन समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने एक भी शब्द नहीं बोला। इसलिये किसानों व मजदूरों के लिये यह बजट केवल कागजी जुमला है।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नम्बरदार ने इस बजट की निंदा करते हुए कहा कि 18 मार्च को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय (उपायुक्त कार्यालय) पर किसान व मजदूर विरोधी बजट की प्रतियां फूंकी जाएंगी। बजट पर विरोध जताने के लिये अनेक किसान नेता एकत्र हुए। इनमें जयसिंह डाबड़ा, सूबेसिंह बूरा, रमेश मिरकां, राम पूनिया, सतपाल शर्मा, संतलाल, वजीर पूनिया, नरेन्द्र लाडवा, कुलदीप, विरेन्द्र सिंह, रामधारी, सरजीत नम्बरदार, जगमाल जांगड़ा, रमेश, मंदीप, रामफल, धर्मबीर शर्मा शामिल रहे।