18 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोरखी ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी द्वारा हरियाणा के पेश किये गये बजट से प्रदेश वासियों को निराशा हाथ लगी है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी भाजपा सरकार ने झूठे आंकड़ों पर आधारित बजट पेश करके हरियाणा की भोली-भाली जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है। आप के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि इस बजट से प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को निराशा हाथ लगी हैं। व्यापारी व उद्योगपतियों को उम्मीद थी कि इस बजट में हरियाणा सरकार प्रदेश के व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों व उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें देगी, मगर इस बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों को किसी प्रकार की रियायतें न देकर व्यापारियों से भेदभाव किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को उम्मीद थी कि रोजगार देने के लिए सरकार व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देगी मगर सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए तथा व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बजट में कोई प्रवधान नहीं रखा जिस कारण प्रदेश के युवाओं में खासी नाराजगी हैं। किसान व किसानी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। केवल लुभावनी बातें ही की गई हैं। महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा करके अभी तक कुछ भी नहीं दिया गया। पेंशन व आयुष्मान योजना के नाम पर लोगों से मजाक किया जा रहा है। आप के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि बढ़ते अपराधों की रोकथाम व महिलाओं की सुरक्षा के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है। फ्री शिक्षा की दुहाई देने वाली सरकार अनेक स्कूलों को बंद कर रही है। किसानों को सस्ती बिजली देने के नाम पर मजाक किया गया है। किसान पहले ही कर्जे में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि केवल वाहावाही लूटने वाला बजट पेश किया गया है। किसान, महिलाएं व गरीब वर्ग के लोग बजट से निराश हैं।