04 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने पेयजल सप्लाई को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया है। इसे लेकर खुद उपायुक्त अनीश यादव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए रिव्यू किया है तथा इस संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए है। लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपस्थित दोनों विभागों के अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिला में किसी भी इलाके में पेयजल सप्लाई की दिक्कत ना हो। शहरी एरिया की बात हो या फिर ग्रामीण इलाके की, दोनों क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के लिए पूरी प्लानिंग अभी से हो जानी चाहिए। बैठक के दौरान उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष दोनों विभागों के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि गर्मी के सीजन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई में किसी तरह की कमीं ना रहे, इसके अलावा डिमांड के अनुसार स्टॉक में पानी की व्यवस्था भी की जाएं। साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी किल्लत वाले इलाकों पर तुरंत रिपोर्ट तैयार करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां पर गर्मी में पानी की आपूर्ति कैसे हो।
डिमांड को लेकर भी हुआ रिव्यू
बैठक के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष हिसार जिला में पानी की डिमांड को लेकर ब्यौरा पेश किया। बैठक में मौजूद जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई आरके शर्मा, एक्सईन संजीव, बलकार रेड्डू, शशि कांत ने बताया कि क्षेत्र में 70 क्यूसेक पानी की आपूर्ति चाहिए। जिस पर उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष सिंचाई विभाग के अधिकारी एक्सईन आनंद, संदीप माथुर, शक्ति वीर ने कहा कि पूरी मात्रा में पानी की उपलब्धता रहेगी। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष बताया कि हिसार में बालसमंद ब्रांच तथा राणा डिस्ट्रीब्यूटरी से अलग अलग जलघर में पानी पहुंचता हैं, आमजन को पेयजल की किल्लत ना हो इसे लेकर दोनों विभाग उपायुक्त के निर्देशानुसार सामंजस्य बनाकर कार्य कर रहे है।
जब नहर बंदी आती है तक के लिए भी निर्देश
बैठक के दौरान मुख्य रूप से नहर बंदी के दौरान होने वाली पानी की किल्लत से निपटने के इंतजामों पर फोकस करने के उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वच्छ तथा शुद्ध पेयजल हर घर में पहुंचे, इसके लिए विशेष रूप से प्लानिंग की जाएं। उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष अप्रैल महीने में होने वाली नहरी बंदी को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि इस महीने में पानी की डिमांड ज्यादा भी रहती है, साथ ही नहरी बंदी के कारण भी पानी की शॉर्टेज जैसी दिक्कतें आ जाती है। ऐसे में इस पर फोकस करते हुए व्यापक इंतजाम रखे जाएं। जिस पर जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उसके मद्देनजर प्लानिंग हो गई है।
उपायुक्त के निर्देश जल्द हो समस्या का हल
पेयजल सप्लाई दुरुस्त रहे, इसके मद्देनजर उपायुक्त अनीश यादव ने दोनों विभागों के अधिकारियों को खास निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि अगर मोटर खराबी, लाइन लीकेज जैसी दिक्कतों की शिकायत आती हैं, तो उनका समाधान समय रहते किया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण और शहरी इलाकों में बने वाटर टैंकों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के कार्य को लेकर भी रिपोर्ट देखी तथा क्षेत्र में किस टैंक से कितने एरिया में सप्लाई होती हैं, इसका डेटा भी अधिकारियों से पूछा। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पानी सप्लाई का प्रेशर कम हो या अंतिम छोर तक किसी भी कारण पानी ना पहुंचे तो उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, साथ ही टैंकर इत्यादि की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों का त्वरित समाधान होना चाहिए।