वेदा कैफे के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो एमडी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे विद्युत नगर वासी

 

04 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-विद्युत नगर कालोनी वासियों ने वेदा कैफे के विरोध में लगातार चल रहे प्रदर्शन की कड़ी में आज भी विद्युत सदन में प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता कृष्ण ने की व संचालन बलजीत शर्मा ने किया। कॉलोनी वासियों की तरफ से राजेश ने बताया कि पिछले 18 दिनों से कॉलोनी वासी प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मैनेजमेंट ने आज तक कोई सुनवाई नहीं की। इससे प्रतीत होता है कि मैनेजमेंट और वेदा कैफे की मिलीभगत है। मैनेजमेंट के इशारे पर ही वेदा कैफे मनमाने ढंग से काम कर रहा है। कालोनी मे प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि विद्युत नगर कालोनी के वातावरण को वेदा कैफे ने बिल्कुल ही खराब कर दिया है। इसको समय रहते अंगर बंद नही किया गया तो ये पूरे विद्युत नगर को रहने लायक नहीं छोड़ेगा व विद्युत नगर को बदनाम कर देगा। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि शुरुआत में इसका उद्देश्य कैफे कम लाइब्रेरी था और एचपीजीसीएल व एचवीपीएनएल की तर्ज पर इसको चलाना था लेकिन इसने तो सारी हदें पार कर दी। कालोनी की औरतों ने कहा कि मैनेजमेंट के ढुलमुल रवैये को हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। जल्द ही कार्रवाई न की गई तो कॉलोनी वासियों को मजबूरन एमडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करना पड़ेगा।    

प्रदर्शन के दौरान राजबीर, रवि, गौरव, नरेश शर्मा, रमेश शर्मा, सुखबीर, नरसी दास, सतीश, रणधीर, हरीश, राजकुमार, रमेश शर्मा, रवि सिंह, दिनेश शर्मा,  मनोज, नरेन्द्र, राजेश, गौरव, नरेश,  बिजेन्द्र, राजेन्द्र, सुरेन्द्र, राहुल, प्रवेश,  देवेन्द्र, सत्यनारायण, नीरज, तारा, मुकेश, रमेश, परमल,  प्रदीप लांग्यान, प्रदीप शर्मा, प्रदीप, रविद्र, रवि, महेन्द्र, सतविंद्र, विकास, जितेन्द्र, किरण, सुमन, मीना, कुसुम,  कविता, मीना, रामप्यारी, जानकी, राजबाला, अनु, मोनिका, अंशुल, कान्ता, पूनम, सुमन, रजनी, सुनीता, सुनैना, नीतू, अनिता, सुनील, अनिल, संदीप,  सतीश, नरेश, राजकुमार सहित सैंकड़ों कालोनी वासी मौजूद रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/03/Department-of-Information-Public-Relations-and-Language-invites-entries-for-the-logo-of-Shaheed-Smarak.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad