वेदा कैफे के विरुद्ध ज्वाइंट एक्शन कमेटी की एमडी से हुई वार्ता एमडी ने नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

 

06 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-विद्युत सदन में वेदा कैफे के विरुद्ध गठित की गई ज्वाइंट एक्शन कमेटी व कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं की आज दोपहर प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास व डायरेक्टर प्रोजेक्ट इंजीनियर विनीता से मुलाकात हुई जिसमें वेदा कैफे के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में ज्वाइंट एक्शन कमेटी की तरफ से विनोद सैनी, संदीप सैनी, दिनेश शर्मा, अजीत, विवेक सरोलिया, प्रिंस, राजेश व कई महिलाएं उपस्थित थे। इस बैठक में निम्न लिखित बिंदुओं पर प्रबंध निदेशक से चर्चा हुई। जिन मुद्दों पर सहमति हुई उनमें अवैध एनक्रोचमेंट/कब्जे  को (बांस की दीवार को परदे सहित) हटाया जाएगा, कैफे को टेंडर के अनुसार दी गई एरिया (2354 वर्ग फीट) में ही कैफे-सह-लाइब्रेरी की तरह ही चलाया जाएगा, पार्क के गेट को जो बंद किया हुआ है, उसे फिर से खोला जाएगा, कैफे-सह-लाइब्रेरी, यूटिलिटी के कर्मचारियों व कॉलोनी वासियों के लिए ही खोला जाएगा। कैफे-सह-लाइब्रेरी की समय सारणी विद्युत सदन के अनुसार होगी। कैफे-सह-लाइब्रेरी में कोई फंक्शन/इवेंट्स आदि नही होंगे व ना ही किसी प्रकार का डीजे/म्युजिक नहीं चलाया जाएगा। पार्किंग की जगह कॉमर्शियल कॉम्लैक्स में होगी। प्रबंध निदेशक ने आश्वस्त किया कि पूर्ण रूप से टेंडर के दस्तावेजों को देखकर व बारीकी से जांच करने के पश्चात नियमों के अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे तथा उन्हें लागू करवाएंगे। प्रबंध निदेशक से मुलाकात करने से पहले रोजाना की तरह आज भी कॉलोनी वासियों ने विद्युत सदन में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में देवेंद्र, सूरज, दीपक, संदीप, नीरज, राजबीर, रवि, गौरव, नरेश शर्मा, रमेश शर्मा, सोनू, हरेंद्र, सतीश, रणधीर, हरीश, राजकुमार, रवि सिंह, दिनेश शर्मा,  मनोज, नरेन्द्र,  राजेश, गौरव, नरेश,   सुरेन्द्र, राहुल, देवेन्द्र, सत्यप्रकाश, नीरज, तारा, मुकेश, रमेश, बलजीत सिंह, प्रदीप शर्मा, रविद्र, रवि, महेन्द्र, विकास, जितेन्द्र, किरण, सुमन, मीना, कुसुम, कविता, मीना, रामप्यारी, जानकी, राजबाला, अनु, मोनिका, अंशुल, कांता, पूनम, सुमन, रजनी, सुनीता, सुनैना, नीतू, अनिता, सुनील, अनिल, संदीप, सतीश, नरेश सहित सैंकड़ों कालोनी वासी मौजूद थे।

https://www.newsnagri.in/2025/03/Corporation-Election-Entry-with-mobile-phone-will-not-be-allowed-in-the-counting-centre-entry-passes-are-also-being-made-for-counting-agents-Municipal-Corporation-Returning-Officer-Harbeer-Singh-said-that-strong-arrangements-have-been-made-for-counting-of-votes.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad