07 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित बी.डी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल गणित व अंग्रेजी विषय की ओलंपियाड परीक्षा में स्वर्ण, सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल जीतकर विद्याालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित परीक्षा विद्यार्थियों के ज्ञान, जागरुकता और विशलेषणात्मक सोच को परखने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है, जिससे उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. आस्था भुटानी ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की यह उपलब्धि न केवल उनके परिश्रम और ज्ञान के प्रति समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह विद्यालय के उच्च शैक्षिक मानकों और शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। विद्यालय के छठी कक्षा के उदय ने प्रथम, प्रीत ने द्वितीय व दिवांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में सिमरन ने प्रथम, लक्षिता ने द्वितीय राघव ने तृतीय स्थान, आठवीं कक्षा में आरव ने प्रथम, गौरव ने द्वितीय व भावेश ने तृतीय स्थान, नौवीं कक्षा में देव ने प्रथम, लावण्या ने द्वितीय व रुद्राक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह दसवीं कक्षा में मीत प्रथम, निशचय द्वितीय व श्रीकांत तृतीय स्थान पर रहा। प्रधानाचार्या श्रीमती अंजु अरोड़ा ने विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी मेहनत, जिज्ञासा और सीखने की इच्छा का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी इसी तरह आगे बढ़ते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।