महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारी सभी तैयारियां समय रहते करें सुनिश्चित : उपायुक्त अनीश यादव

 

07 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 10 मार्च को हिसार में प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटियां सुनिश्चित की गई हैं, उनके पास की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तथा महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिन अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, उनसे कई पहलुओं पर फीडबैक भी लिया। उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश दिए कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का हिसार दौरा खासा अहम है। ऐसे में उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा संबंधी सभी विषयों पर समय रहते पूरी तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रिहर्सल के दिन तक सभी जरूरी औपचारिकताएं, सुरक्षा के सभी प्रबंधन, निर्बाध बिजली सप्लाई, संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग तथा आमजन, वीआईपी से संबंधित जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए।

हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि समारोह स्थल का जायजा लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस मौके पर एसीयूटी कनिका गोयल, नगराधीश हरिराम, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम वेदप्रकाश बेनीवाल, नगराधीश हरिराम, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी आंचल भास्कर, रोडवेज जीएम डॉ मंगलसेन, सीएमओ सपना गहलावत, उप सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा, डीआईओ दीपक भारद्वाज, वाइल्ड लाइफ से दिनेश जांगड़ा मौजूद थे।

https://www.newsnagri.in/2025/03/Golden-performance-of-students-of-BD-Model-School-in-International-Maths-and-English-Olympiad-Examination.html#google_vignette

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad