12 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-जिला हिसार के गांव शिकारपुर में गुरु दक्ष राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी सोनू सिंह ने की। मुख्यवक्ता के रूप में सिविल अस्पताल हिसार से काउंसलर एवं नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने शिरकत की।
धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र में एक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को तंबाकू और धूम्रपान के खतरों से अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि तंबाकू में मौजूद हानिकारक रसायन न केवल व्यक्ति को गंभीर बीमारियों से ग्रसित करते हैं, बल्कि धीरे-धीरे मौत के करीब भी ले जाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को धूम्रपान छोडऩे और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। राहुल शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि धूम्रपान से फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक और कई अन्य जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा, तंबाकू का सेवन न केवल हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।
गांव के युवाओं ने ली नशामुक्त जीवन की शपथ :
इस कार्यक्रम के दौरान गांव के युवाओं और बुजुर्गों ने धूम्रपान और नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ ली। राहुल शर्मा ने ग्रामीणों को यह संकल्प दिलाया कि वे खुद तंबाकू से दूर रहेंगे और अपने परिवार व दोस्तों को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे।
होली पर्व को नशामुक्त बनाने की अपील :
राहुल शर्मा ने होली पर्व के मद्देनजर ग्रामीणों से अपील की कि वे इस पर्व को नशामुक्त और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि गुलाल लगाओ-जल बचाओ-नशा न अपनाओ-होली पर्व को खुशी से मनाने आह्वान किया। राहुल शर्मा ने कहा कि होली रंगों और खुशियों का पर्व है, इसे शराब, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से दूषित न करें। उन्होंने ग्रामीणों को संदेश दिया कि वे अपने परिवार और बच्चों को स्वस्थ भविष्य देने के लिए नशे से दूर रहें और समाज में एक सकारात्मक उदाहरण पेश करें।
इस मौके पर डॉ दिनेश नैन, प्रशांत जोगी, अंजलि जागलान, जयराम श्योराण, सतबीर सिंह, साधुराम आदि ग्रामीण लोग एवं एनएसएस छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।