भाजपा के मेयर सहित 17 पार्षद विजयी होने पर भाजपा में हर्ष की लहर : बिजेन्द्र बैनीवाल

 

12 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-भाजपा नेता बिजेन्द्र बैनीवाल ने नगर निगम के चुनाव में मेयर सहित पार्टी के 17 पार्षदों के विजयी होने पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि मेयर पद के प्रत्याशी प्रवीन पोपली ने लगभग 65 हजार मतों से चुनाव जीतकर भाजपा का एक बार फिर हिसार में परचम फहराया है। मतदाताओं ने एक बार फिर से भाजपा की नीतियों पर मुहर लगाकर दिखा दिया कि यही एक पार्टी है जो शहर, प्रदेश व देश को ऊंचाईयों की ओर ले जा सकती है। बैनीवाल ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से विकास कार्यों में और भी तेजी आएगी। पूरे निगम क्षेत्र के हर वार्ड में समान रुप से कार्य करवाये जाएंगे। जनता के सहयोग से विकास का पहिया यूं ही चलता रहेगा।

https://www.newsnagri.in/2025/03/Last-day-of-Brahma-Gyan-Satsang-in-Geeta-Bhawan-Rampura-Mohalla-The-one-who-has-understood-God-is-a-wise-person-Ganganandan-Maharaj.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad