08 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर -काजल
हिसार-महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 10 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी कड़ी में शनिवार को प्रशासनिक अमला सुरक्षा सहित तमाम पहलुओं की समीक्षा करेगा। इस समीक्षा प्रक्रिया के दौरान उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन सहित जिला के तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, दूसरी तरफ महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हिसार दौरे के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा ने तमाम तैयारियों की समीक्षा की है। वहीं, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हिसार के पीस पैलेस के प्रांगण में एसडीएम ज्योति मित्तल ने तमाम तैयारियों का निरीक्षण किया। दोनों जगह प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा लगातार समय-समय पर की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से भी कार्यक्रम की रिहर्सल की जा रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा ने निर्देश दिए कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का हिसार दौरा खासा अहम है। ऐसे में उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जरूरी औपचारिकताएं, सुरक्षा के सभी प्रबंधन, निर्बाध बिजली सप्लाई, संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग तथा आमजन, वीआईपी से संबंधित जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए।