समाज के संचालन में महिलाओं का अहम योगदान : अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा हकृवि में स्त्री-पुरुष समानता में नागरिक दायित्व पर कार्यशाला आयोजित

 

08 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर -काजल 

हिसार-वर्तमान में हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान सराहनीय है। समाज में महिलाओं का अहम योगदान है। आज की महिला हर कार्य को करने में सक्षम है। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा ने जिला प्रशासन हिसार एवं पुलिस विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में स्त्री-पुरुष समानता में नागरिक दायित्व विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कही। कार्यशाला का आयोजन चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के सभागार में किया गया। स्त्री-पुरुष समानता में नागरिक दायित्व विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने अभिभाषण में बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए उचित कदम उठाने के लिए सामाजिक दायित्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चुप न रहें, दबाव में न रहें, हक के लिए लड़ाई करें और न्याय के लिए आवाज उठाएं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीन अलग-अलग भागों में कार्यशाला के दौरान लद्यु नाटिका, भाषण व मनोवैज्ञानिक विश्लेषण का मंचन किया गया। एडीसी ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने के लिए कहा कि इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके हक के बारे पता होना चाहिए। अगर किसी के साथ किसी भी तरह का शोषण होता है तो तुरंत आंतरिक (इंटरनल)कमेटी के संज्ञान में मामला लाना चाहिए और जहां आंतरिक कमेटी नहीं है वहां जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटी को मामले से अवगत करवाना चाहिए। ऐसे में हर कर्मचारी को इन कमेटियों के बारे में पता होना चाहिए। वहीं, मनोवैज्ञानिक डॉ. रविंद्र पूरी ने गुड टच तथा बेड टच सहित बॉडी लैंग्वेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सोशल, प्राइवेट एवं इंटिमेट एरिया के बारे में बताते हुए गलत प्रवृत्ति के लोगों से सचेत रहने के बारे में बताया। डॉ. सुमेधा सिंह ने कहा कि यदि हम बेटी और बेटे को समान दृष्टि से परवरिश करते हैं तो निसंदेह बेटियां भी स्वयं को साबित करने में पीछे नहीं रहेगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने बताया कि महिला एवं पुरुषों में सामाजिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक समानता पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए। मंजू राणा ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, विभाग की निदेशक मोनिका मलिक के मार्गदर्शन में हुआ है। इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने के साथ साथ स्त्री-पुरुष समानता में नागरिक दायित्व कैसे निभा सकते है बताना था। 

वहीं, पंचकूला से आई हुई स्कूली बच्चों की टीम ने नाटक-साधना के माध्यम से महिलाओं के शोषण की प्रस्तुति दी गई जिसमें एक लड़की हूं यही कसूर हैं, न्याय तो मुझसे कोसो दूर हैं, का संदेश दिया।इस दौरान डॉ. सुमेधा सिंह, डॉ. प्रभु-दयाल, राजीव रंजन, शमस तबरेजी व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


https://www.newsnagri.in/2025/03/Appointment-letter-for-the-post-of-JE-was-given-to-the-sister-of-the-martyred-soldier-Public-Works-and-Public-Health-Engineering-Minister-Ranbir-Gangwa-handed-over-the-appointment-letter.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad