01 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नगर निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि नगर निगम हिसार चुनाव 2025 को पूर्ण निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिप्रिय ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन हिसार की ओर से सभी व्यापक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं। हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करने के साथ ही चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना करवाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रशासन अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहा है।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को बेहतर एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिए 1372 कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। नगर निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिप्रिय ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से हर गतिविधि पर नजऱ रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
मेयर और पार्षद पद की मतगणना को लेकर अलग-अलग स्थान सुनिश्चित :
निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर मेयर और पार्षद पद के मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम और वीवीपैट सहित चुनावी सामग्री को वापिस टेबल पर ही जमा करवाएंगी। उसके बाद व्यवस्था के अनुसार मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि 12 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर अलग-अलग स्थान सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेयर पद के लिए महाबीर स्टेडियम स्थित जिम्नेजियम हॉल (पश्चिमी भाग) तथा पार्षद पद के 1 से 20 वार्ड के सदस्यों के लिए जिम्नेजियम हॉल (पूर्वी भाग) को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर तमाम अधिकारियों की ड्यूटियां भी प्रक्रिया के तहत सुनिश्चित कर दी गई है।