01 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की टीम ने आज वार्ड 18 के प्रत्याशी भाई प्रवीण वाल्मीकि को आसमानी सिरोपा भेंट कर समर्थन दे दिया है। भावाधस के प्रदेश अध्यक्ष वीर गगनदीप चिंडालिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी वीर जे.पी. बागड़ी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष वीर सन्नी बादल, शहरी अध्यक्ष वीरश्रेष्ठ अशोक सुनसुना, वीर राजवीर बैद ने वार्ड में मतदाताओं से सम्पर्क करके भाई प्रवीण वाल्मीकि को भारी मतों से जिताने का अनुरोध किया है। भावाधस नेताओं ने कहा कि भाई प्रवीण वाल्मीकि की चुनाव में मजबूत स्थिति है। जनता के सहयोग से वे अवश्य ही चुनाव जीतेंगे।