सरकार की नीतियों की बदौलत उदासीन हुए मतदाता, शहरी निकाय चुनाव में मात्र 46.7 प्रतिशत वोट डले : एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल

 

04 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-प्रदेश के निकाय चुनावों में मात्र 46.7 प्रतिशत मतदान होने पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने चिंता जताई है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लचर नीतियों की बदौलत मतदाता उदासीन हो गए हैं। इसलिए 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने जनप्रतिनिधि चुनने में निष्क्रियता दिखाई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान सशक्त माध्यम होता है लेकिन भाजपा की लचर नीतियों के चलते मतदाता इस प्रक्रिया से विमुख होता जा रहा है। खोवाल ने कहा कि इसी भांति लचर कानून व्यवस्था व बढ़ते अपराध के कारण अराजकता का माहौल बनता जा रहा है।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि एक तरफ मतदान का प्रतिशत घट रहा है और दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार वोटर टर्नआउट के लिए भाजपा को 182 करोड़ रुपये देने की बात कर रहे हैं। ट्रंप ने अपने बयान में सार्वजनिक किया है कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को वोटर टर्नआउट के लिए 2.1 करोड़ डॉलर दिए गए। इतना विदेशी धन मिलने के बावजूद कम मतदान होना भाजपा को कटघरे में खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के इस बयान का खंडन करने की अपेक्षा प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा सरकार ने चुप्पी साध ली है। खोवाल ने कहा कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि मतदान के लिए प्रेरित करने एवं अधिक से अधिक मतदान के लिए अमेरिका से मिले 182 करोड़ रुपये को भाजपा ने कहां खर्च किया है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से भी भाजपा पार्टी के प्रचार के लिए करोड़ों रुपये जुटाती रही है। इसी तरह देशभर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों पर सीबीआई व ईडी की रेड का दबाव बनाकर चुनाव के लिए पैसे ऐंठने का भाजपा का पुराना एजेंडा रहा है। आशंका है कि अमेरिका से मिले 182 करोड़ रुपये भी भाजपा ने पार्टी प्रचार में लगा दिए होंगे।

लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ा वर्ग सहित तमाम वर्ग परेशान हैं। किसानों को न तो असली बीज व खाद मिलते हैं और न ही सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो पा रहा है। भाजपा सरकार की निष्क्रियता से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और बेरोजगारी व अपराध का ग्राफ भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों में सरकार व प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। सरकार रोजगार देने का दावा तो करती है पर सरकारी विभागों में आज भी लाखों पद खाली पड़े है।

https://www.newsnagri.in/2025/03/The-administration-ensured-comprehensive-arrangements-to-conduct-the-voting-process-in-a-better-manner_0663806967.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad