19 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री बीरबल स्वामी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विधानसभा में पेश किए गए पहले बजट को सभी वर्गों के लिय लाभदायक व हितकारी बताया है। प्रेस को जारी बयान में बीरबल स्वामी ने कहा कि बजट में गरीबों, किसानों, महिलाओं व युवाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। भाजपा नेता ने कहा कि महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये प्रति माह देने के लिए बजट में 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ओलंपिक मेडलिस्ट को एकेडमी शुरू करने के लिए बिना ब्याज 5 करोड़ रुपये का लोन देने का बजट में प्रावधान किया गया है। अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 7600 रुपये से बढ़ाकर 11000 रुपये करने की घोषणा भी बजट में की गई है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री बीरबल स्वामी ने पार्टी की हिसार जिला अध्यक्ष चुनी गई आशा खेदड़ व हांसी जिले के लिये चुने गये जिला अध्यक्ष अशोक सैनी को बधाई देते हुए कहा कि दोनों नेताओं को कई वर्षों का अनुभव है। इनके नेतृत्व में पार्टी संगठन में और मजबूती आएगी।