19 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-डीवाईएफआई का राज्य सम्मेलन 22 व 23 मार्च को हिसार की जाट धर्मशाला में किया जाएगा जिसके आयोजन के लिए गठित की गई सम्मेलन स्वागत समिति की बैठक का आयोजन सूबेसिंह स्मारक भवन में रिटायर्ड बैंक मैनेजर योगेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान युवा सम्मेलन को सफल बनाने के सिलसिले में स्वागत समिति के सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर स्वागत समिति के सदस्यों ने सम्मेलन की बेहतर ढंग से व्यवस्था करने के लिए चार कमेटियों का गठन किया जिसमे मेष कमेटी, डेकोरेशन कमेटी, आवास कमेटी, प्रैस कमेटी बनाई गई है। इस दौरान डीवाईएफआई व स्वागत समिति के सचिव जितेन्द्र बूरा तथा डीवाईएफआई राज्य उपप्रधान मुकेश दुर्जनपुर ने बताया कि डीवाईएफआई का 16वां राज्य सम्मेलन सगंठन की सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि है जोकि इस बार शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर किया जा रहा है। इस दोरान खुला अधिवेशन का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें राज्यभर से चुने हुए युवा प्रतिनिधि समेत आमजन भी अपनी भागीदारी करेेगें। राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में पुस्तक प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा जिसमें शहीद भगतसिंह के जीवन से जुड़े हुए गीत, नाटक, कोरियोग्राफी दिखाई जाएगी।
राज्य उपप्रधान मुकेश ने कहा कि खुले अधिवेशन को सम्बोधित करने के लिए डीवाईएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव राज्यसभा सांसद ए.ए रहीम, डीवाईएफआई के जनरल सैके्रटरी हिमाघ्नराज भट्टाचार्य, सीटू हरियाणा राज्य महासचिव जयभगवान मुख्य वक्ता होंगें। सम्मेलन स्वागत समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बैठक में आये हुए सभी स्वागत समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया। बैठक में डीवाईएफआई के जिला कोषाध्यक्ष अशोक बूरा, निखिल राजली, कामरेड सुरेश, सुरेश गिरधर, सुरेन्द्र मान, डाक्टर रमेश, धर्मसिह, ऋषिकेश, रोहतास राजली, मनोज सोनी, सत्यबीर मास्टर, प्रोफेसर अतर सिंह, नरेश गोतम, विनोद मास्टर, प्रमोद मास्टर, लीलूराम जांगड़ा, सुरेश, चंदगीराम, दिनेश सिवाच, शकुंतला जाखड़, पवन मास्टर आदि उपस्थित रहे।