19 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-महाराजा अग्रसेन चौक से देवी भवन रोड के रुके हुए निर्माण को लेकर वार्ड 1 से प्रत्याशी रही रेखा बंसल ने प्रमुख समाजसेवी एवं अग्रवाल वैश्य समाज हिसार के जिला अध्यक्ष ललित बंसल की अध्यक्षता में क्षेत्र वासियों के साथ निरीक्षण किया। ललित बंसल ने बताया कि अभी माता के नवरात्रे आने वाले हैं, ज्यादातर दुकानदारों का रोजी-रोटी का एकमात्र साधन ही यही है। देवी भवन रोड पर रह रहे निवासियों व दुकानदारों ने बताया कि पिछले लगभग 15 वर्षो से इस रोड का निर्माण कार्य नहीं हुआ। यह सडक़ आसपास की अन्य सडक़ों से नीचे है। इस समय भी इस सडक़ पर बारिश के पानी की कहीं निकासी नहीं है, जिसके कारण बारिश में यहां 3-4 फुट पानी जमा हो जाता है और निकासी न होने के कारण पानी काफी समय तक यहां जमा रहता है, जिसके कारण बीमारियों का खतरा बना रहता है। ललित बंसल ने बताया अभी हाल में क्षेत्र वासियों ने अपनी पीड़ा हमारे सामने व्यक्त करते हुए बताया कि काफी सालों बाद इस सडक़ के निर्माण को लेकर एक अलख जगी थी जिसमें अभी करीबन 2 महीने से इस सडक़ को उखाड़ कर छोड़ दिया। इस सडक़ से देवी भवन मंदिर, फतेहचंद महिला कॉलेज, डीएन कॉलेज, पुरानी मंडी व अन्य मोहल्ले में जाने वाले हजारों लोग यहां से निकलते हैं। टूटी सडक़ के कारण, सीवर के ढक्कन ऊंचे हो गये हैं, पूरा दिन मिट्टी का गुबार रहता है, जिस कारण यहां के दुकानदारों का बैठना मुश्किल हो गया है और यहां काफी दोपहिया वाहन चालक गिरने से चोटिल हुए है।
इन सभी समस्याओं को देखते हुए यहां के क्षेत्रवासियों ने रेखा बंसल को अपना समस्या पत्र दिया। इन समस्याओं के निवारण के लिये ललित बंसल एवं रेखा बंसल ने निगम कमिश्नर से मुलाकात की। निगम कमिश्नर ने हर सम्भव समाधान का आश्वासन दिया। इस कार्य से जुड़े संबंधित सभी अफसरों को क्षेत्र वासियों की सुविधा अनुसार सडक़ निर्माण का आदेश दिया। जिसको लेकर आज प्रात: जेई मंदीप ने समाजसेवी ललित बंसल व क्षेत्र वासियों की उपस्थिति में मौके का निरीक्षण किया व कहा कि क्षेत्र वासियों के अनुसार ठीक ढंग से लेवल में सडक़ बनाई जाएगी व पानी निकासी में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। नवरात्रे शुरु होने तक जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिये सभी क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया। अंत में रेखा बंसल एवं ललित बंसल ने बताया कि हम अपने वार्ड वासियों के साथ हमेशा खड़े थे, हैं और रहेगे। वार्ड वासियों की हर समस्या के समाधान के लिये वे हर समय प्रयासरत रहेंगे।