19 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-खंड आदमपुर, अग्रोहा, हिसार प्रथम-द्वितीय और बरवाला के ग्राम सचिवों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत नियुक्त सभी सर्वेयरों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार को सम्पन्न हुई।
डीआरडीए हिसार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों और सर्वेयरों को निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी से इसे पूरा करें।
कार्यशाला में जिला समन्वयक बलवान सिंह ने लाभार्थियों की पात्रता और अपात्रता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 तक जिन लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका था, उनका सर्वे संबंधित खंड स्तर पर पूरा कर लिया गया है। प्राथमिक सूची में शामिल पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करने के बाद जिला स्तर पर मकानों की स्वीकृति दी जा रही है। जल्द ही अनुदान की प्रतीक्षा कर रहे पात्र परिवारों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। बलवान सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस 2024-25 के लिए नया सर्वे शुरू किया गया है। यह सर्वे निर्धारित लिंक के माध्यम से जिले के सभी गांवों में किया जा रहा है। इसके अलावा, एंड्रॉयड फोन के माध्यम से कोई भी ग्रामीण स्वयं अपने मकान का सर्वे करवा सकता है। कार्यशाला में बताया गया कि जिले में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का सर्वे किया जाए, ताकि 31 मार्च 2025 तक कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने सर्वेयरों को निर्देश दिए कि वे गांवों में बैठकें, ग्राम सभाएं और अन्य माध्यमों से लोगों को योजना की जानकारी दें ताकि अधिकतम जरूरतमंद परिवार इसका लाभ उठा सकें।