भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने पहलगाम की घटना के विरोध में रोष मार्च निकाला

 

26 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा करते हुए तथा केंद्र सरकार से पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए नगर में कैंडल मार्च निकाला। दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च का नेतृत्व समिति के मुख्य संरक्षक एच.के.शर्मा ने किया। कैंडल मार्च पारिजात चौक से लेकर नागोरी गेट तक निकाला गया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि पहले भी अनेकों बार पाकिस्तान ने भारत को किसी न किसी रुप में सुरक्षा व्यवस्थाओं को चैलेंज किया है। इस बार किसी भी रुप में बख्शा न जाये। 27 निर्दोष लोगों की जान लेने वालों को कड़े से कड़ा दंड दिया जाये। भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो, इसके उचित बंदोबस्त किये जाएं।

रोष प्रदर्शन में समाजसेवी गुलजार सिंह काहलो, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव डॉ. दिव्या सेठी, नरसी बिश्नोई, पवन दिवान, पिंकी शर्मा, सुशील शर्मा, जनक गौड़, ज्योति कौशिक, अभिमन्यु गर्जर, एएसडब्लयूओ के प्रधान सिद्धार्थ गौड़, समिति की युवा इकाई के सचिव विकास गौड़, कैंट इकाई के प्रधान बृजेश पाण्डेय, विपिन भारद्वाज, राजेन्द्र कौशिक, भूपसिंह मंगाली, नरेन्द्र पटवारी, राजेन्द्र शर्मा, कुक्की सरदार, रिंकू पंडित, मक्खना गुर्जर, योगेश कौशिक के अलावा समिति की युवा इकाई के अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।  

https://www.newsnagri.in/2025/04/The-district-administration-is-monitoring-social-media-platforms-strict-action-will-be-taken-against-those-who-make-false-or-provocative-news-viral-Deputy-Commissioner.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad