जिला प्रशासन रख रहा है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी, झूठी या भडक़ाऊ खबरें वायरल करने पर होगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त

 

25 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को जिले में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार से सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों के प्रति भी सख्त कार्रवाई की जाए। इससे पूर्व हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में जरूरी निर्देश दिए गए। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिले में किसी भी असामाजिक तत्व को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढाने,  खुफिया तंत्र को मजबूत करने और सोशल मीडिया की नियमित रूप से निगरानी करने की हिदायत दी। गृह सचिव सुमिता मिश्रा तथा हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की सुरक्षा व्यवस्था को बढाने की हिदायत भी दी गई है।

उपायुक्त ने जिला वासियों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का साथ दें। अधिकारियों से कहा गया कि वे शैक्षणिक संस्थानों के संपर्क में रहें और छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान करें ताकि उन्हें सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की चिंता न हो।

बैठक में हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad