हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने मौन धारण करके पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, उनका मकसद केवल आतंक व अराजकता फैलाना : एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल

 

25 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-चंडीगढ़ हाईकोर्ट बार के आह्वान पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने हिसार कोर्ट कॉम्पलेक्स में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौन धारण करके मृतकों की आत्मिक शांति की प्रार्थना की गई और आतंकी हमले में घायल हुए नागरिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। इस हमले की कड़ी निंदा भी की गई। इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, एडवोकेट पवन तुंदवाल, श्वेता शर्मा, बजरंग ईंदल, हिमांशु आर्य खोवाल, ओमप्रकाश धरतवाल, सत्यवान जांगड़ा, सी. आर. वर्मा, विवेक भार्गव, गौरव टुटेजा, शबनम, मीना तीजारिया व आशा बहलान सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा के उपरांत हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट इस आतंकी हमले से प्रभावित तमाम परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक मुस्तैद होने की जरूरत है ताकि ऐसी आतंकी घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। खोवाल ने कहा कि कश्मीर निवासी सैयद आदिल हुसन पर्यटकों को बचाने के लिए जिस तरह से आतंकियों से भिड़ गए, वह सदभाव व समरसता की मिसाल है। सैयद आदिल अपने घोड़े पर पर्यटकों को बैठाकर पहलगाम की वादियों में घुमाता था। उसने आतंकियों से कहा कि पर्यटक निर्दोष हैं और कौन किस धर्म से है, इससे क्या फर्क पड़ता है। ये सभी पर्यटक हमारे मेहमान हैं। उसने आतंकी की राइफल छीनने की भी कोशिश की।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के उपरांत सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं परंतु सैयद आदिल हुसैन के सदभाव व अपनेपन ने धार्मिक सामंजस्य को बढ़ावा दिया है। इससे पता चलता है कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, उनका मकसद केवल आतंक व अराजकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला देश की संप्रभुता पर हमला है और ऐसा हमला करने वालों को कड़ा सबक सिखाना चाहिए।

https://www.newsnagri.in/2025/04/Terrorists-who-attacked-tourists-in-Pahalgam-should-be-taught-a-tough-lesson-MLA-Chandraprakash.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad